Advertisment

Deepak Chahar Viral video: जानिए कौन हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज, इस एक्टर से है उनका गहरा नाता

Deepak Chahar Viral video: जानिए कौन हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज, इस एक्टर से है उनका गहरा नाता Deepak Chahar Viral video: Know who is Deepak Chahar girlfriend Jaya Bhardwaj, she has a deep relationship with this actor nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Deepak Chahar Viral video: जानिए कौन हैं दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज, इस एक्टर से है उनका गहरा नाता

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का प्रपोज वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरूवार को दीपक ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेल गए IPL 2021 मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को अंगुठी पहनाई और प्रपोज किया। अब इन दोनों को ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग यह भी जानना चाहते हैं कि दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है और वह क्या करती हैं?

Advertisment

काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे

बतादें कि दीपक चाहर की गर्लफ्रेंड का नाम जया भारद्वाज है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक और जया एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। जया को अक्सर सीएसके के मैचों के दौरान अन्य खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवार के सदस्यों के साथ स्टैंड में देखा जाता था। हालांकि दोनों रिश्ते के सवाल पर चुप्पी साधे रहते थे। इतना ही नहीं, दोनों को कभी भी पब्लिक में एक साथ नहीं देखा गया। ऐसे में जैसे ही दीपक चाहर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया लोग जया के बारे में जानने के लिए बेताब हो गए।

कौन हैं जया भारद्वाज?

जया बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं, सिद्धार्थ भारद्वाज रियलटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 2 को जीतकर सुर्खियों में आए थे। जया मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। मुख्यरूप से जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं। खबरों की मानें तो दीपक ने इसी साल जया का परिचय अपने टीम के साथियों से कराया था। प्रपोज करने के बाद चाहर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं और कैप्शन दिया है, तस्वीर सब कुछ कह देती है।

Advertisment
cricket IPL CSK Deepak Chahar deepak chahar engagement deepak chahar fiance deepak chahar gf deepak chahar gf name deepak chahar girlfriend deepak chahar girlfriend jaya instagram deepak chahar girlfriend name deepak chahar love deepak chahar love proposal deepak chahar proposal deepak chahar proposal today deepak chahar proposal video deepak chahar propose deepak chahar propose gf deepak chahar proposed deepak chahar today Deepak Chahar Viral video Jaya Bhardwaj who is deepak chahar girlfriend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें