Advertisment

Chhattisgarh News: गृहमंत्री शर्मा ने मांगा सुझाव, दीपक बैज ने नक्‍सल उन्‍मूलन पर जवाब में लिखा-कांग्रेस का आरोप नहीं

Chhattisgarh News: गृहमंत्री विजय शर्मा के सुझाव मांगने पर दीपक बैज ने नक्‍सल उन्‍मूलन पर दिया ये जवाब, कहा कांग्रेस ने नहीं लगाए आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News: गृहमंत्री शर्मा ने मांगा सुझाव, दीपक बैज ने नक्‍सल उन्‍मूलन पर जवाब में लिखा-कांग्रेस का आरोप नहीं

   हाइलाइट्स

  • डिप्‍टी सीएम ने पीसीसी चीफ से मांगा था सुझाव
  • दीपक बैज ने लिखा-कांग्रेस ने नहीं लगाए आरोप
  • स्‍थानीय मांग पर की जांच में निर्दोषों को मारा
Advertisment

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में लगातार हो रही सुरक्षाबल और नक्‍सली मुठभेड़ पर प्रदेश में सियासत गर्मागई है। पीडिया नक्‍सली एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं।

इस पर गृहमंत्री और डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज को नसीहत देते हुए नक्‍सली उन्‍मूलन पर सुझाव मांगा था।

छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh News) कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गृहमंत्री विजय शर्मा को नक्‍सली उन्‍मूलन और नक्‍सलियों को लेकर मांग गए सुझाव को लेकर पत्र लिखा है।

Advertisment

इसमें दीपक बैज ने नक्‍सल मुठभेड़ का जिक्र किया है। इसके साथ ही कांग्रेस के द्वारा नक्‍सली मुठभेड़ पर कोई आरोप लगाने की बात से इनकार किया है।

   ग्रामीणों ने उठाए सवाल

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ​गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखा है। इसमें पीसीसी चीफ ने नक्सली मुठभेड़ का जिक्र किया है। उन्‍होंने बताया कि नक्‍सली मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस ने कोई आरोप नहीं लगाए।

इन मामलों ने पीडिया हो या कोयलीबेड़ा मुठभेड़(Pidia Naxalite Encounter), कांग्रेस ने अपनी ओर से सवाल नहीं खड़ा किया है। बीजापुर, बस्‍तर के स्‍थानीय लोगों और ग्रामीणों ने ही सवाल उठाए हैं।

Advertisment

कांग्रेस ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच समिति बनाई है।

   जांच में जो तथ्‍य मिले दुखद

पीसीसी चीफ ने पत्र में आगे लिखा कि ग्रामीणों की शिकायत (Chhattisgarh News) पर जो जांच समिति बनाई गई थी। इसमें कई साक्ष्‍य सामने आए हैं।

जांच कमेटी की रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं, वह दुखद है। उन्‍होंने आगे लिखा कि ग्रामीण और साक्ष्य बता रहे के मारे गए लोग निर्दोष थे।

सरकार को इस मामले में जांच कराने से क्या परहेज है। उन्‍होंने मांग की है कि हाईकोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए ताकि स्थिति साफ हो सके।

Advertisment

   डिप्‍टी सीएम विजय शर्मा ने ये मांगा था दीपक बैज से सुझाव

   जवानों के मनोवल को बढ़ाएं

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दीपक बैज से सुझाव मांगा है। सुझाव नक्सल उन्मूलन (Naxal Eradication) को लेकर बैज से मांगा है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि बस्‍तर (CG News) अब नक्सल उन्मूलन की ओर बढ़ चुका है।

आपको भी नक्सल (Naxalites Surrender) मामले में सहयोग करना चाहिए। इस मसले पर सियासत नहीं करना चाहिए।

हमारे जवान लगातार इसके लिए अपनी जान पर खेलकर अभियान चला रहे हैं, ऐसे में हमारे जवानों के मनोबल को खत्म नहीं करना चाहिए। बल्कि जवानों के मनोबल को बढ़ाना चाहिए।

   दीपक भाई बताएं क्‍या करना है

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि दीपक भाई को नक्‍सली उन्‍मूलन (Naxal Eradication) मामले में अपने विचार रचाना चाहिए। उन्‍हें बताना चाहिए कि नक्‍सलियों से मुक्‍त बस्‍तर (CG News) को कैसे किया जा सकता है।

उनकी घर वापसी कैसे हो सकती है। इस पर दीपक बैज को बताना चाहिए। वहीं उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Chhattisgarh News) और दीपक बैज नक्‍सली मामलों में झूठे आरोप लगा रहे हैं।

उन्‍हें झूठे आरोप नहीं लगाना चाहिए। तथ्यों की परख करके ही दीपक बैज को बोलना चाहिए। साय सरकार के काम पर कांग्रेस को परेशानी है। इसलिए कुछ भी कह रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: RTE की पहली लॉटरी में सात जिलों की 19 हजार सीटें बुक, प्राइवेट स्‍कूलों में 1 जून से प्रवेश

   पांच महीने में 120 नक्‍सली मारे गए

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ (CG News) में जब से बीजेपी की सरकार बनी है। तभी से नक्‍सली ऑपरेशन (Naxalite Operation) शुरू हुआ है। लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्‍सली लगातार आत्‍मसमर्पण कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि पिछले पांच महीने में हमारे जवानों को बड़ी सफलता(Chhattisgarh News)  मिली है। पिछले 5 महीने में 120 नक्सली मारे (Naxalite Encounter) गए हैं। इसके साथ ही 407 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा 404 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (Naxalites Surrender) किया है। हमारी सरकार सामाजिक पक्ष को भी ध्यान में रखकर काम कर रही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें