रायपुर।छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज पदभार ग्रहण करेंगे। दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर बैज रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे।
दीपक बैज का सियासी सफर
दीपक बैज बस्तर के आदिवासी नेता हैं। इनका जन्म 14 जुलाई 1981 को बस्तर के गढिया में हुआ था। दीपक बैज ने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत छात्र जीवन से ही शुरु कर दी थी। साल 2008 में वह पहली बार एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बने थे। फिर इसके बाद साल 2009 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे।
फिर 2012 में इन्हें कांग्रेस का पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया है। साल 2013 में दीपक बैज ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 2018 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की थी। साल 2019 में दीपक बैज ने बस्तर से लोकसभा लड़ा जिसमें वह जीत गए।
बैज को अध्यक्ष की कमान देने के मायने
चित्रकोट से दो बार विधायक और वर्तमान बस्तर सांसद दीपक बैज आदिवासी चेहरा हैं। राहुल गांधी के पसंदीदा नेताओं में जाने जाते हैं। बैज को सीएम भूपेश का करीबी भी माना जाता है। प्रदेश कांग्रेस के नए मुखिया के तौर पर भूपेश ने ही बैज का नाम दिल्ली में आगे किया। मरकाम बस्तर में कोंडागांव से हैं। उन्हें हटाकर बस्तर के ही आदिवासी नेता को अध्यक्ष बनाने पर सहमति थी। इसलिए बैज को चुना गया।
यू-टयूबर्स से सीएम भूपेश करेंगे मुलाकात
सीएम भूपेश बघेल आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम राज्य की लोक संस्कृति एंव वर्तमान परिदृश्य के बारें में यू-टयूबर्स से चर्चा करेंगे। सीएम बघेल का मानना है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का राज्य की लोक संस्कृति को बढ़ाने में योगदान है।
सोशल मीडिया कला एक मंच है जहां यू-टयूबर्स ने अपने आप को स्थापित किया है। ऐसे में इन सभी को सम्मान मिले और इनकी कला को नई ऊंचाई मिले। इसी मकसद से सीएम आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से बाचचीत करने वाले है।
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकरों की राज्य के लोगों में मजबूत पकड़ है। राज्य के लोक परंपरा से गहरा लगाव रखते हैं इसलिए लोग बढ़ी संख्या में लोग इन सोशल में मीडियो इंफ्लुएंसर के द्वारा तैयार किए वीडियो कार्यक्रमों को देखना पंसद करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?
Aaj Ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान