Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: विधायकों की टिकट कटने को लेकर दीपक बैज ने कही ये बात, सूची पर बीजेपी ने कसा तंज

कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: विधायकों की टिकट कटने को लेकर दीपक बैज ने कही ये बात, सूची पर बीजेपी ने कसा तंज

रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है।

Advertisment

सूची जारी होने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि हर सीट पर केंद्रीय नेतृत्व ने विचार कर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।

विधायकों की टिकट कटने बोले दीपक बैज

विधायकों की टिकट कटने को लेकर दीपक बैज ने कहा कहीं कुछ कमी रह गई होगी इसलिए आलाकमान ने निर्णय लिया है। पार्टी ने काफी सोच समझ कर यह निर्णय लिया है।

इन विधायकों के कट गए टिकट

कांकेर से शिशुपाल सोरी का कटा टिकट

अंतागढ से अनूप नाग का कटा टिकट

डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल का कटा टिकट

पंडरिया ममता चंद्राकर का कटा टिकट

नवागढ़ से गुरदयाल सिंह बंजारे का कटा टिकट

राजनांदगांव से नए चेहरे को मौका गिरीश देवांगन को मौका

दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट काटकर उनके बेटे छबिंद्र कर्मा को टिकट दिया गया

Advertisment

चित्रकोट से राजमन बेंजाम का कटा टिकट

खुज्जी से छन्नी साहू का कटा टिकट

पहले सूचि में 8 विधायक का नाम कटा

चित्रकोट दीपक बैज लड़ेंगे चुनाव

वहीं उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर कहा है कि पार्टी ने मुझे चित्रकोट से मैदान में उतारने का आदेश दिया है।

मैं चित्रकोट के साथ ही सभी सीटों में प्रचार करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि पहली सूची की सभी 30 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। कांग्रेस की अगली सूची भी जल्द सामने आएगी।

कांग्रेस की सूची को लेकर पूर्व मंत्री कसा तंज

कांग्रेस की सूची को लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजेश मूणत ने तंज कसते हुए स्वागत और अभिनंदन किया।

Advertisment

कहा देर आये दुरुस्त आये जनप्रतिनिधि के नाते जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे है दूसरी सूची कब आती है सबको इंतजार हैं।

8 विधायकों के हटाये जाने पर कही ये बात

सूची में 8 विधायकों के हटाये जाने पर कहा इसका जवाब तो कांग्रेस देगी किसको हटाती हैं।

चुनाव की बेला चालू हो गई हैं 3 दिसंबर को रिजल्ट भी आएगा जनता क्या चाहती हैं सामने आ जायेगा।

Advertisment

डॉ. रमन सिंह के खिलाफ गिरीश देवांगन को टिकिट देने पर उनका स्वागत किया। चुनाव व्यक्ति में नही सिद्धान्त और विचारधारा की लड़ाई हैं।

ये भी पढ़ें:

UPSC Jobs 2023: संघ लोक सेवा आयोग निकाली भर्ती, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

Telangana Assembly Election: तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की 55 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव

CG Congress List: कांग्रेस ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, 30 प्रत्याशी घोषित; भूपेश बघेल पाटन से मैदान में

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Samruddhi Expressway Accident: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

दीपक बैज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची छत्तीसगढ़, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, Deepak Baij, Chhattisgarh Election 2023, List of Congress Candidates Chhattisgarh, Former Minister Rajesh Munat, Chhattisgarh Congress,

chhattisgarh congress Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 Deepak Baij दीपक बैज List of Congress candidates Chhattisgarh Former Minister Rajesh Munat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें