/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/w5EEOJSa-Deepak-Baij.webp)
Deepak Baij
Deepak Baij: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ दीपक बैज ने राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में बने गरीबों के मकानों को बेचने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी फिर से गरीबों का आशियाना उजाड़ने की कोशिश में है।
13 एकड़ में बनी हाउसिंग कॉलोनी पर विवाद
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सेजबहार इलाके में करीब 13 एकड़ जमीन पर बनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को बेचने का निर्णय सरकार ले रही है। यहां 300 से ज्यादा मकान बने हैं, जिनमें से कई प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किए गए थे। बैज ने कहा, “इन घरों को बेचने का मतलब है कि सरकार गरीबों के सिर से छत छीनना चाहती है। बीजेपी को बताना चाहिए कि आखिर ये कॉलोनी किसे और क्यों बेची जा रही है।”
“गरीबों का हक छीन रही सरकार”- दीपक बैज
पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को सम्मानजनक जीवन देने के लिए आवास योजनाएं शुरू की थीं, जबकि मौजूदा सरकार उन्हें बेदखल करने की साजिश रच रही है। बैज ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को घर देना है, तो फिर बीजेपी सरकार उन्हें बेचकर किसके हित साध रही है।
गृहमंत्री के बयान पर भी साधा निशाना
दीपक बैज ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर भी पलटवार किया। शर्मा ने हाल ही में कहा था कि आत्मसमर्पित नक्सलियों की जानकारी पहले ही सार्वजनिक है, अब और क्या चाहिए। इस पर बैज ने कहा, “बीजेपी सरकार में एक रसोईया की हत्या कर दी गई, जो अपने गाय-बैल नहाने गया था।
इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि सरकार कितनी असंवेदनशील है। गृहमंत्री ऐसे आरोपों से बच नहीं सकते, उन्हें जवाब देना होगा।” कांग्रेस ने इसे गरीबों और मध्यम वर्ग के खिलाफ फैसला बताया है। पार्टी का कहना है कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें