/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Capture-1-2.jpg)
चंडीगढ़। पंजाब के गायक दीप सिद्धू की मंगलवार 15 फरवरी को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा हरियाणा के सोनीपत जिले में खरखौदा के पास कुंडली-मानेसर-पलवल राजमार्ग पर हुआ। हादसे के समय दीप के साथ उनकी गर्लफेंड रीना रॉय भी मौजूद थी। फिलहाल रीना का ईलाज चल रहा है।
एक दिन पहले मनाया था वेलेंटाइन डे
गायक दीप सिद्धू और उनकी मंगेतर ने दिल्ली में ही वेलेंटाइन डे मनाया था। इसके बाद मंगेतर रीना रॉय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। रीना रॉय पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। पंजाबी फिल्म ‘रंग दे पंजाब’ में दीप और रीना ने साथ में काम किया था। रीना अमेरिका रहती हैं और कुछ दिनों पहले ही दिल्ली आई थी।
ट्रक से टकराई एसयूवी
खरखौदा पुलिस थाने के निरीक्षक जसपाल सिंह ने बताया कि सिद्धू की एसयूवी ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘उनकी हादसे में मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि सिद्धू के साथ वाहन में मौजूद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है।
लाल किला के पास हुई हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप
गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला हुई हिंसा थी और इस मामले में सिद्धू को नौ फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने से पहले सिद्धू करीब दो महीने तक जेल में रहे थे।
View this post on Instagram
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें