Advertisment

Deep Sidhu Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 लाख रुपये का इनामी आरोपी दीप सिद्धू

Delhi Voilence: लाल किला का गुनहगार दीप सिद्धू गिरफ्तार Deep-Sidhu-arrested-in-connection-with-January-26-Red-Fort-incident

author-image
Bansal news
Deep Sidhu Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ा 1 लाख रुपये का इनामी आरोपी दीप सिद्धू

image source- @rajshekharTOI

नई दिल्ली। केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले (red fort) में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आज को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की।

Advertisment

पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा (Delhi Voilence) के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu Arrested)तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी। गौरतलब है कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी (26 january) को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था।

arrested Bansal News police Republic Day delhi police deep sidhu Republic Day Violence Farmer Protest Red Fort kissan Deep Sidhu Arrested delhi case delhi voilence farmer law and order farmer rally farmers union hero deep sidhu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें