मुंबई। अभिनेता प्रतीक गांधी की फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ की शूटिंग बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में शुरू हो गई। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेष आर सिंह और हंसल मेहता कर रहे हैं, जो ‘स्कैम 1992’ सीरिज में गांधी के साथ काम कर चुके हैं।
इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से क़स्बे की पृष्ठभूमि में तैयार की गई है। इसमें एक ऐसे परिवार के व्यक्ति की कहानी है जो अपनी जमीन को वापस हासिल करने की लड़ाई लड़ता है। भूषण कुमार के टी-सीरिज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया। गांधी ने इंस्टाग्राम पर पहले दिन की शूटिंग की तस्वीरें पोस्ट की।
PRATIK GANDHI: FILMING BEGINS… #DedhBighaZameen is the title of #PratikGandhi starrer, which begins filming in #Jhansi today… Costars #KhushaliKumar… Directed by Pulkit… Produced by #BhushanKumar, #KrishanKumar, #ShaaileshRSingh and #HansalMehta… #FirstLook poster… pic.twitter.com/4pY6A8HNg1
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2021