Advertisment

दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली में सोमवार को लगभग 3,600 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

Advertisment

टीकाकरण अभियान के पहले दिन की तुलना में यह संख्या कम रही और सूत्रों ने बताया कि एम्स में केवल आठ चिकित्सा कर्मियों ने टीका लगवाया।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत के तहत 8,117 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से शनिवार को शहर में 81 केंद्रों पर 4,319 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

शनिवार को लगाए गए टीके के बाद स्वास्थ्य संबंधी एक गंभीर और 50 छोटे मामले सामने आए थे जिसके बाद टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी देखी गई।

Advertisment

टीके का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका और कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते टीका लगवाने वालों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

हालांकि सरकार का कहना है कि अभी तक टीके का कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “टीकाकरण के दूसरे दिन 3,598 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। इनमें से 26 लोगों में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव देखा गया।”

Advertisment

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में जिन स्वास्थ्य कर्मियों टीके लगाए गए उनमें से टीके के प्रतिकूल प्रभाव का एक गंभीर तथा 51 छोटे मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार , सोमवार को दिल्ली में शाम पांच बजे तक 3,111 टीके लगाए गए।

शनिवार को लगाए गए टीकों की तुलना में यह संख्या लगभग 28 प्रतिशत कम है।

सूत्रों के अनुसार, एम्स में आठ लोगों को टीका लगाया गया।

इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल में 20 और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 69 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।

Advertisment

सफदरजंग अस्पताल में 45 लाभार्थी आए थे लेकिन उनमें में बहुत से लोगों को अन्य बीमारियां थी इसलिए केवल 20 लोगों को ही कोरोना वायरस का टीका दिया जा सका।

एक सूत्र ने कहा कि सौ स्वास्थ्य कर्मियों को संदेश भेजा गया था।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि एम्स में केवल आठ लोगों को टीका लगने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें टीके के प्रतिकूल प्रभाव की आशंका और कोविन ऐप के माध्यम से देर से जानकारी मिलना शामिल है।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें