Advertisment

Chhattisgarh News: महासमुंद में नशे के खिलाफ महापंचायत, 19 गांव के ग्रामीणों का फैसला, शराब बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh News: महासमुंद में नशे के खिलाफ महापंचायत, 19 गांव के ग्रामीणों का फैसला, शराब बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद और बलौदाबाजार जिले के 19 गांव के ग्रामीणों की महापंचायत हुई। जिसमें नशे के खिलाफ शंखनाद किया गया। महापंचायत में ग्रामीणों से सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्षेत्र में शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ में आरोपी से 20 हजार से 51 हजार रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

Advertisment

नशे से बढ़ रहे अपराध

इन 19 गांवों के ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अवैध महुआ शराब उत्पादन और बिक्री से नशाखोरी बढ़ रही है और इसके दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा युवाओं पर पड़ रहा है। इस पर रोक के लिए और नशे से युवाओं को बचाने के लिए बड़गांव में महाबैठक का आयोजन किया (Chhattisgarh News) गया।

महापंचायत से शराब दलालों में हड़कंप

महापंचायत में बलौदाबाजार जिले के बया चौकी कसडोल क्षेत्र पर पिथौरा क्षेत्र के लगभग 19 गांव के पंचायत प्रतिनिधियों विभिन्न समाजों के प्रमुख शामिल हुए।
महापंचायत में हुए निर्णय से अवैध शराब निर्माण करने वाले और शराब विक्रय कर लगातार समाज में जहर परोस रहे शराब दलालों में हड़कंप मचा हुआ (Chhattisgarh News) है।

इन गांवों के प्रतिनिधि हुए शामिल

बड़गांव में आयोजित आज की महाबैठक में मुख्य रूप से बड़गांव, जम्हर, ढेबा, ढेबी, अकलतरा, खुसरुपाली, कोकोभांठा, राजाडेरा, छिबर्रा, कोचर्रा,आमगांव, देवगांव, चरौदा सहित लगभग कुल 19 ग्राम पंचायतों के समाज प्रमुखों पंचायत प्रतिनिधियों सहित कई सामाजिकजन उपस्थित रहे। जिसमें आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने पर नियंत्रण को लेकर महामंथन हुआ। इसके साथ ही शराब बनाने और उसके बेचने पर अंकुश लगाने की रूपरेखा तैयार की (Chhattisgarh News) गई।

Advertisment

ग्रामीणों को सरकार से भी बड़ी उम्मीद

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कई दिनों से चर्चित इस महाबैठका का ध्वनि पिथौरा और बया चौकी क्षेत्र के साथ छत्तीसगढ़ सरकार तक भी गुंजेगी। उम्मीद की जा रही है कि ग्रामीणों के इस नशा विरोध में सरकार भी मददगार बनेगी। हालांकि, महापंचायत में आबकारी विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए (Chhattisgarh News) गए।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ देगा देश को रिन्यूएबल एनर्जी, अहमदाबाद में पीएम के साथ एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ देगा देश को रिन्यूएबल एनर्जी, अहमदाबाद में पीएम के साथ एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में शामिल हुए

Advertisment

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज CG news mahasamund news महासमुंद समाचार सीजी न्यूज Mahapanchayat against cannabis in Mahasamund Mahapanchayat against liquor fine for selling liquor महासमुंद में नेश के खिलाफ महापंचायत शराब के खिलाफ महापंचायत शराब बेचने पर जुर्माना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें