Advertisment

1 दिसंबर से देश में हुए बड़े बदलाव: गैस महंगी होने से क्रेडिट कार्ड नियमों तक, बदल गईं आपकी जेब से जुड़ी ये बातें

December Rule Change: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है. आज 1 दिसंबर से देश भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. ये सभी बदलाव आम आदमी की जेब पर

author-image
Manya Jain
December Rule Change

December Rule Change

December Rule Change: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है. आज 1 दिसंबर से देश भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. ये सभी बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेगी.

Advertisment

नए महीने की शुरुआत में सबसे बड़ा झटका एलपीजी यूजर्स को लगा है. बता दें आयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. यह बदलाव 1 दिसंबर 2024 से से लागू हो गया है.

इसके साथ ही सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card Rule) के नियमों में बदलाव होने वाले हैं.

एलपीजी सिलेंडर के दाम 

हर महीन की तरह भी इस महीने में पहली तारीख यानी 1 दिसंबर 2024 के कई नियमों में बदलाव हुए. जिसमें सबसे अहम है एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है.

Advertisment

नवंबर में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद, अब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की है. दिल्ली में एलपीजी गैस सिलिंडर की नई कीमत अब 1818.50 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1802 रुपये थी।

कोलकत्ता में गैस सिलेंडर का दाम 1911.50 हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 1771 रुपये हो गया है. चेन्नई में 1980.50 रुपये का हो गया है.

ATF के दामों में बदलाव 

देश में LPG Cylinder के साथ तेल विवरण कंपनियों द्वारा एयर टर्बाइन फ्यूल ATF के दाम में भी बदलाव किया जाता है. इस बार हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिला है. यानी हवाई यात्रा महंगी हो सकती है. यहां बता दें कि ATF की कीमतों में भी लगातार दूसरे महीने इजाफा देखने को मिला है.

Advertisment

1 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में ATF (एविएशन टरबाइन फ्यूल) की कीमत 3.3% बढ़कर 90,538.72 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी.

1 दिसंबर 2024 को ATF की कीमत फिर से बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

मुंबई में ATF की कीमत 84,642.91 रुपये से बढ़कर 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.

Advertisment

कोलकाता में ATF की कीमत 93,392.79 रुपये से बढ़कर 94,551.63 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.

चेन्नई में ATF की कीमत 93,957.10 रुपये से बढ़कर अब 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

क्रेडिट कार्ड 

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो दिसंबर महीने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुआ है. अगर आप डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/ मर्चेंट से जुड़े ट्रांजेक्शंस के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो आज से क्रेडिट कार्ड के नए नियम लागू हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक  48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे.

बैंकों की 17 दिन छुट्टी 

अगर आपको दिसंबर के महीने में बैंक ब्रांच में जाकर कोई जरुरी काम करन चाहते हैं तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट देख लें. बता दें दिसंबर के महीने में अलग-अलग जोन में कुल 17 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.

फ्री में आधार अपडेट 

अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो या पता जैसी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो 14 दिसंबर 2024 तक यह सेवा फ्री में उपलब्ध है। इसके बाद आपको आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करवाने के लिए शुल्क चुकाना होगा। आप माय आधार पोर्टल पर जाकर आसानी से अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं।

business news in hindi bank holiday क्रेडिट कार्ड Rule Change एलपीजी Business Diary News in Hindi New Rules एलपीजी सिलेंडर otp rule 1 december 2024 Business Diary Hindi News Rule Change Rule Change From December Rule Change From 1st December 1st December Rule Change Rule Change From 1st December 2024 Rule Change News SBI Credit Card Rule Change ATF Price TRAI Rule Chage दिसंबर से क्या-क्या बदल जाएगा एलपीजी के नए रेट एलपीजी सिलेंडर के दाम नए नियम 1 दिसंबर से नियम में बदलाव एलपीजी के दाम एसबीआई क्रेडिट कार्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें