Advertisment

December New Rules 2022 : आज से बदल गए पीएनबी एटीएम, हीरो मोटोकॉर्प, गैस से जुड़े ये नियम, आप पर डालेंगे सीधा असर

author-image
Preeti Dwivedi
December New Rules 2022 : आज से बदल गए पीएनबी एटीएम, हीरो मोटोकॉर्प, गैस से जुड़े ये नियम, आप पर डालेंगे सीधा असर

नई दिल्ली। December New Rules 2022 आज से साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। LIFESTYLE हर महीने की तरह इस महीने भी पहली तारीख pnb atm rules के कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अब हीरो hero की गाड़ियां खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने गाड़ियों की कीमत 1,500 रुपए तक बढ़ा दी है। इसके अलावा PNB ने ATM से पैसे निकालने के नियम में बदलाव किया है। इस बार गैस कंपनियों ने न तो लोगों को राहत दी है और न ही उनपर बोझ बढ़ाया है। जी हां, LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम आपको आज से हुए ऐसे 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर भी होगा।

Advertisment

महंगी हुईं हीरो की गाड़ियां —
अगर आप हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कंपनी में अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है। या​नि अगर आप टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 1,500 रुपए अधिक चुकाने होंगे। आपको बता दें जिन गाड़ियों की कीमत बढ़ाई गई है उसमें डीलक्स,स्प्लेंडर और पैशन सहित अन्य गाड़ियां शामिल हैं। हालांकि सभी गाड़ियों की कीमत में अलग-अलग इजाफा किया गया है।

ATM कैश निकालने के बदले नियम

अगर आप पीएनबी ग्राहक हैं तो आपको अब ये नियम जरूर जान लेना चाहिए। जी हां PNB ने ATM से पैसे निकालने की प्रोसेस में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद अब आप जब भी पीएनबी से पैसा निकालेंगे तो मशीन में कार्ड डालने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको ATM की स्क्रीन पर दर्ज करना होगा। इतनी प्रोसेस करने के बाद ही मशीन से कैश निकलेगा।

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती

हर महीने की पहली तारीख को हालांकि तेल पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। लेकिन इस बार फिलहाल राहत भरी खबर है। क्योंकि अभी तक एलपीजी की कीमतों में न तो इजाफा किया गया है और न ही आम जनता को किसी भी प्रकार की राहत दी गई है।

Advertisment

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं —
देश में तेल की कीमते पिछले करीब 6 महीने से स्थिर बनी हुई हैं। आपको बता दें जुलाई में महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ था। लेकिन फिलहाल बाकी राज्यों में दाम जस के तस बने हुए हैं।

अब हफ्ते में 5 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन —
अगर आप दिल्ली जाकर राष्ट्रपति भवन घूमना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अब राष्ट्रपति भवन हफ्ते में 5 दिन खुला करेगा। इसके लिए टिकट बुक की जा सकती है। यानि आप हफ्ते में 5 दिन तक घूमने की टिकट बुक कर सकते हैं। सोमवार-मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन जा सकते हैं। आपको बता दें इसके लिए दिन के 5 स्लॉट में टिकट मिलती है। जिसमें एक घंटे तक लोगों को घूमने की छूट मिलती है। बुकिंग की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक है।

lpg price atm rules CASH WITHDRAWUL RULES HERO MOTERS PNB ATM NEW RULES RASHTRAPAT BHAVAY
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें