Advertisment

December Fact: क्या है दिसंबर का फुलफॉर्म, नए साल से नहीं बल्कि पुराने साल से लोगों को ये हैं उम्मीदें

December Fact Full Form: क्या है दिसंबर का फुलफॉर्म, नए साल से नहीं बल्कि पुराने साल से लोगों को ये हैं उम्मीदें december-fact-full-form-of-december-in-hindi-janna-jaruri-hai-pds

author-image
Preeti Dwivedi
December-Fact-Full-Form

December-Fact-Full-Form

December Fact Full Form in Hindi: ​साल 2024 की विदाई आज 31 दिसंबर के साथ हो जाएगी। सभी नए साल 2025 (New Year 2025)  से कुछ न कुछ उम्मीदें लगाए हैं। पर आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी उम्मीदों और बातों की जो लोग नए साल नहीं बल्कि बीते साल से कर रहे हैं।

Advertisment

क्या आपको दिसंबर का फुलफॉर्म (Hindi Full Form of Dec) पता है, यदि नहीं तो चलिए जानते हैं कि वाट्सएप ग्रुप (What'sApp Group) आने वाले मैसेज कुछ न कुछ ऐसे संदेश (Dec Messagae) दे जाते हैं जो हमारे दिल को छू लेते हैं।

चलिए जानते हैं कि दिसंबर का फुलफॉर्म क्या (What is the Full Form of December) है और ऐसी कौन सी चीजें हैं जो लोग बीते साल से मांग रहे हैं।

दिसंबर से क्या उम्मीदें (Dec Wishes) 

प्रिय दिसंबर तुम जा रहे हो, सबको कुछ न कुछ नया चाहिए, पर मुझे तो
वही पुराना आपका साथ

Advertisment

जाने से पहले, झोली भरकर
सौगातें देकर जाना
रोशन हो सबका जीवन
अंधियारे लेकर जाना

न रहें अश्क आंखों में
चेहरे पे हँसी देकर जाना
मुरझाए उदास दिलों को
खुशियों से भरकर जाना

ग़म न रहें जीवन में किसी के
सौभाग्य, उपहार में दे जाना
दुःख की रातें दूर रहें
सुख के दिन बरसा जाना

Advertisment

प्रेम की बगिया महकती रहे
पतझड़ संग लेकर जाना
हर्ष आनंद भरे हर घर में
सुख समृद्धि देकर जाना

रिश्तों के मोती बिखरें न
धागा अटूट बांध जाना
स्वस्थ रहें, सुख चैन रहे
आसीस दुआएं दे जाना

सबको कुछ न कुछ
नया चाहिए, पर मुझे तो
वही पुराना आपका साथ
और प्यार चाहिए ..

Advertisment

क्या है दिसंबर का फुलफॉर्म (Dec Full Form) 

दि — दिलों का
सं — संबंध
ब — बरकरार
र — रहे

यह भी पढ़ें: साल 2024: सोशल मीडिया पर इन वायरल वीडियोज ने जमकर मचाया धमाल, 1 मिनट में देखें

Janna Jaruri Hai December 2024 december fact dec ka full form kya hai bye bye dec 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें