/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bankcloseddecember.webp)
December Bank Holiday 2024: नवंबर का महीना खत्म होने वाला है। दिसंबर शुरू होने वाला है। हर महीने की शुरुआत में कुछ नियम बदल जाते हैं। साल के आखिरी महीने में कुछ नियम बदल जाएंगे, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
इसके अलावा बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। त्योहार, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा दो शनिवार और पांच रविवार को छुट्टी रहेगी।
रिजर्व बैंक स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हॉलिडे तय करता है। आरबीआई के अलावा, कोई भी सरकारी और प्राइवेट बैंक अपने हिसाब से छुट्टी तय नहीं कर सकता है।
आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर 2024 में किन-किन दिनों पर बैंकों में अवकाश रहेगा
दिसंबर 2024 बैंक अवकाश की पूरी सूची (December 2024 Bank Holiday List)
1 दिसंबर- रविवार
3 दिसंबर- शुक्रवार, सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, (गोवा)
8 दिसंबर- रविवार
12 दिसंबर- मंगलवार, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा, (मेघालय)
14 दिसंबर- दूसरा शनिवार
15 दिसंबर- रविवार
18 दिसंबर- बुधवार, यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी, (मेघालय)
19 दिसंबर- गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस (गोवा)
22 दिसंबर- रविवार
24 दिसंबर- मंगलवार, क्रिसमस की पूर्व संध्या (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
25 दिसंबर- बुधवार (पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे)
26 दिसंबर- गुरुवार क्रिसमस सेलीब्रेशन (मिजोरम, नागालैंड और मेघालय)
27 दिसंबर- शुक्रवार, क्रिसमस उत्सव (नागालैंड)
28 दिसंबर- चौथा शनिवार
29 दिसंबर- रविवार
30 दिसंबर- सोमवार, यू किआंग नंगबाह (मेघालय)
31 दिसंबर- मंगलवार, नए साल की पूर्व संध्या, लोसोंग और नामसोंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक अवकाश रहेगा।
बैंकों के बंद होने पर ऐसे निपटाएं काम
यदि बैंक की छुट्टियों के दौरान जरूरी काम को निपटाना चाहते हैं, तो नकद निकासी के लिए ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल बैंकिंग और यूपीआई की मदद से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
दिसंबर 2024 में ऐक्सिस बैंक और एसबीआई ने नियम में बदलाव
ऐक्सिस बैंक 20 दिसंबर से नए क्रेडिट कार्ड शुल्क लागू करने वाला है। नए शुल्क के तहत EDGE रिवॉर्ड्स या माइल्स के इस्तेमाल पर 99 रुपये और 18% GST का भुगतान करना होगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/creditcard.webp)
प्वाइंट्स को माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करने पर 199 रुपये व 18% जीएसटी देना होगा। यह नियम ऐक्सिस बैंक एटलस क्रेडिट कार्ड, सैमसंग ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, ऐक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड और रिजर्व क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा।
एसबीआई 1 दिसंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म और व्यापारियों से संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड नहीं देगा।
गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है। 1 दिसंबर 2024 को एलपीजी के दाम में बदलाव हो सकता है। वहीं, सीएनजी-पीएनजी और एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में संशोधन की संभावना है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gascylinder.webp)
ट्राई नए नियम लागू करेगा
घोटाले और फिशिंग को रोकने के लिए ट्राई 1 दिसंबर से नया नियम लागू करेगा। अब फ्रॉड ओटीपी और मैसेज प्राप्त नहीं होंगे। टेलीकॉम कंपनियों को ट्रैसबेलिटी नियम लागू करना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें