मुंबई। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) ने लगभग चार वर्ष के अंतराल के बाद लक्जरी ट्रेन डेक्कन ओडिसी का संचालन फिर से शुरू किया है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य के पर्यटन मंत्री गिरीश महाजन, प्रमुख सचिव (पर्यटन) राधिका रस्तोगी और एमटीडीसी की प्रबंध निदेशक श्रद्धा जोशी की उपस्थिति में दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी और पनवेल के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
जोशी ने कहा कि ट्रेन सात-रात और आठ दिन की यात्रा के लिए मुंबई से दिल्ली रवाना होगी और वडोदरा, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, आगरा और सवाई माधोपुर में रुकेगी। उन्होंने कहा कि इस वाणिज्यिक यात्रा के लिए 20 सीट पहले ही बुक हो चुकी हैं।
यात्रा के लिए प्रतिव्यक्ति खर्च 6.5 लाख रुपये निर्धारित किया गया है जबकि एक दंपत्ति (दो सीटों) का खर्च 9 लाख रुपये के आसपास होगा। एमटीडीसी ने कहा कि ट्रेन के लिए छह यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाई गई है, जिनके नाम ‘महाराष्ट्र स्प्लेंडर’ ‘इंडियन सोजर्न’, ‘इंडियन ओडिसी’, ‘महाराष्ट्र वाइल्ड ट्रेल’, ‘हेरिटेज ओडिसी’ और ‘कल्चरल ओडिसी’ हैं।
फाइव स्टार जैसी सुविधा से लैस ट्रेन में शानदार रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इसमें स्पा, बार और लग्जरी डीलक्स रूम जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जो आप की यात्रा को सुखद बनाती हैं। इतना ही नहीं इसमें इनडूर गेम्स जैसे कैरम आदि खेलने का इंतेजाम भी किया गया है।
नए लुक में दिखेगी ट्रेन
महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रद्धा जोशी शर्मा के मुताबिक फिर से शुरू होने वाली डेक्कन ओडिसी ट्रेन में कुछ और सुविधाओं को बढ़ाया गया है। साथ ही इस ट्रेन को एक नया लुक भी दिया गया है।
मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं
उन्होंने बताया कि यह लग्जरी ट्रेन 2020 से अभी तक बंद थी, लेकिन अब इसे लोगों के सामने एक नए लुक के साथ लाया जा रहा है। 7 दिन और आठ रात चलने वाली ट्रेन में यात्री फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। साथ ही महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जहां पर यह ट्रेन जाएगी, वहां के पर्यटन स्थलों का आनंद उठाया जा सकता है।
ये भाी पढ़ें: