Advertisment

Winter Vacation 2024: बच्चों की बल्ले-बल्ले, मिलेगीं छुट्टियां ही छुट्टियां, अभी से कर लें घूमने की प्लानिंग

Winter Vacation 2024 (Dec School Holiday): बच्चों की बल्ले-बल्ले, मिलेगीं छुट्टियां ही छुट्टियां, अभी से कर लें घूमने की प्लानिंग

author-image
Preeti Dwivedi
Dec-School-Holiday-2024

Dec-School-Holiday-2024

Winter Vacation 2024 School Holiday: स्कूलों में पीटी-2 (Periodic Test) एग्जाम चल रहे हैं, ऐसे में बच्चों पर मानसिक तनाव ज्यादा है लेकिन अगले महीने यानी दिसंबर में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

Advertisment

वो इसलिए क्योंकि दिसंबर में विंटर हॉलिडे (Winter Holiday) के चलते छुट्टियों की बहार आने वाली है। इस महीने 25 दिसंबर को क्रिसमस रहेगा। इसी दौरान विंटर वेकेशन (Winter Vacation 2024) लगेंगे।

प्राइवेट स्कूलों में इतने दिन मिलेंगे विंटर हॉलिडे

आपको बता दें प्राइवेट स्कूलों में ज्यादातर और मिशनरी स्कूलों में विंटर हॉलिडे 24 से 29 दिसंबर तक रहेंगे। क्योंकि इस बीच पहले से ही क्रिसमस सेलिब्रे​शन शुरू हो जाता है। स्कूलों में इसे लेकर कई सेलिब्रेशन होते हैं।

सरकारी स्कूलों में इतने दिन का होगा शीतकालीन अवकाश

आपको बता दें सरकारी स्कूलों के लिए प्रशासन द्वारा कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया है। ऐसे में आप भी चेक कर लें कि अगर आपका बच्चा सरकारी स्कूल में है तो उसे कितने दिन छुट्टियां मिलेंगी।

Advertisment

03 दिसंबर: विश्व विकलांग दिवस

04 दिसंबर: क्रांतिसूर्य टंट्या भील बलिदान दिवस

14 दिसंबर: दत्तात्रय जयंती

18 दिसंबर: गुरु घासीदास जयंती

25 दिसंबर: क्रिसमय सेलिब्रेशन

27 दिसंबर: महाराजा खेतसिंह खंगार जी की जयंती

31 दिसंबर: बालीनाथ जी बैरवा जयंती

भोपाल में 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी का अवकाश

अगर आप भोपाल में रहते हैं तो आपको ज्यादा फायदा है क्योंकि यहां 3 दिसंबर मंगलवार को गैस त्रासदी के चलते अवकाश रहेगा।

मंगलवार की छु​ट्टी लेने पर चार दिन की लगातार छुट्टी

अगर आप सोमवार 2 दिसंबर की छुट्टी लेते हैं तो आपको बच्चे के साथ लगातार 4 दिन समय बिताने का मौका मिलेगा। यानी शनिवार, रविवार, के बाद सोमवार की छुट्टी लेने पर मंगलवार तक लगातार 4 दिनों की छुट्टी का मौका मिलेगा।

हालांकि, कुछ स्कूलों में परीक्षा का दौर चल रहा है इसलिए सभी लोग इस तरह का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन जिनके पास समय है, उनके लिए यह एक शानदार मौका है।

Advertisment

शीतकालीन अवकाश की घोषणा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी है।

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Mangal Vakri Dec 2024: सावधान! पहले से ज्यादा उग्र होने वाले हैं मंगल! नीच राशि में बैठ कर चलेंगे उल्टी चाल, पढ़ें असर

Advertisment

Winter Vacation 2024 School Holiday Dec 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें