/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/debina-Banerjee.jpg)
Debina Bonnerjee First Ramp Walk: टीवी कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ( Debina Bonnerjee or Gurmeet Chaudhary) जहां पर अपने प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहते है। वहीं पर इन दिनों ही एक्ट्रेस देबिना बनर्जी का अपनी बेटियों के साथ रैम्प वॉक का पहला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने पर हर कोई इसे क्यूट कह रहे है।
फैशन में एक्ट्रेस ने किया रैम्प वॉक
आपको बताते चलें, हाल ही में मां बनने के बाद एक्ट्रेस टाइम्स फैशन वीक में बेटियों लियाना और दिविशा के साथ रैम्प वॉक पर किया है। देबिना ने अपनी बेटियों के साथ ट्विनिंग भी की। देबिना ने रेड और ऑरेंज कलर की डीप नेक थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने रेड हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था। देबिना ने मैसी ब्रेड्स और न्यूड मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था। वहीं उनकी बेटी मेचिंग ड्रेस में नजर आई।
https://twitter.com/i/status/1718696741250412711
पापा गुरमीत ने भी लुटाया प्यार
यहां पर वीडियो में जब लियाना ने रैम्प वॉक पर एंट्री दी तो वह अपने पापा गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को देखते ही उनके पास चली जाती हैं। डैडी गुरमीत भी अपनी लाडली पर जमकर प्यार लुटाते हैं। फिर वह मॉम रैम्प वॉक करती हैं और स्टेज पर डांस करने लग जाती हैं। उनका ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। बता दें, गुरमीत की दोनों बेटियों के जन्म में कोई फर्क नहीं है।
ये भी पढ़ें
Shukra Gochar 2023: तीन दिन बाद शुक्र बदलेंगे चाल, इन जातकों को मिलेगा उत्तम फल, पढ़ें राशिवार असर
Relationship Tips: शादी से पहले अपने पार्टनर के लिए रखें इन बातों का ख्याल, कहीं बात हो ना जाए खराब
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में लगातार इजाफा, जानें आज के रेट
Story Behind Pink City: जयपुर को क्यों कहते हैं पिंक सिटी, बड़ी दिलचस्प और रोचक है वज़ह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें