Advertisment

Debina Bonnerjee Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे गुरमीत-देबिना, 4 महीने पहले बेटी का हुआ जन्म

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर फिर से नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है जहां पर ये कपल फिर से माता-पिता बनने वाले है।

author-image
Bansal News
Debina Bonnerjee Pregnant: दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे गुरमीत-देबिना, 4 महीने पहले बेटी का हुआ जन्म

Debina Bonnerjee Pregnant: टेलीविजन की दुनिया के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर फिर से नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली है जहां पर ये कपल फिर से माता-पिता बनने वाले है जिसकी ऑफिशियल कंफर्मेशन की घोषणा सोशल मीडिया पर हुई है।

Advertisment

3 अप्रैल को दिया था बच्ची को जन्म 

आपको बताते चलें कि, इस साल अप्रैल महीने में 3 तारीख को घर बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने लिया रखा था। जिसके बाद अब फिर से अब ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहा है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी। जिसमें देबीना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पति गुरमीत के गले लगती दिख रही हैं और हाथ में सोनोग्राफी रिपोर्ट है। गुरमीत ने गोद में बेटी लियाना को लिया हुआ है। इस फोटो को शेयर कर देबीना ने लिखा, 'कुछ फैसले सही समय पर होते हैं और उन्हें कोई नहीं बदल सकता है...यह एक ऐसा आशीर्वाद है..हमें पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है बेबी नंबर 2।

https://www.instagram.com/p/ChTuMwPj7ZD/

शादी के 11 साल बाद बने पैरेंट्स

आपको बताते चलें कि, ये फेमस कपल शादी के 11 साल बाद पहली बार माता- पिता बने थे। जहां पर दोनों ने एक साथ रामायण में राम और सीता के किरदार में स्क्रीन शेयर की थी। जहां पर शादी कर ली है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें