Mumbai: एक्टर, मॉडल और कास्टिंग कॉर्डिनेटर आदित्य सिंह राजपूत की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार, 22 मई को दोपहर में अंधेरी स्थित घर के वाशरूम में उनकी डेड बॉडी मिली। उनकी मौत की खबर ने इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया।
यह भी पढ़ें… IPL 2023 Playoffs: 23 मई से शुरू हो रही ट्रॉफी की जंग, जानिए कब-कब होंगे मैच
जानकारी के मुताबिक, अंधेरी स्थित बिल्डिंग की 11 वीं मंजिल में घर के वाशरूम में एक्टर की लाश मिली थी। उनके दोस्त से उन्हें वाशरुम में पड़ा देखा, जिसके बाद वह बिल्डिंग के चौकीदार के साथ उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि, हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। माना जा रहा है कि यह ड्रग ओवरडोज का मामला हो सकता है।
View this post on Instagram
कौन है आदित्य सिंह राजपूत?
बता दें कि आदित्य दिल्ली से हैं। उन्होंने एक मॉडल और एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह लगभग 300 विज्ञापनों का हिस्सा रह चुके है। इस दौरान उन्होंने कई अभिनेताओं से साथ काम किया। वहीं, उन्होंने स्प्लिट्सविला 9 जैसे रियलिटी शो में भाग लिया और लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज़ सीज़न 9, बैड बॉय सीज़न 4 और कई टीवी प्रोजेक्ट किए। फिल्मों की बात करें तो वह क्रांतिवीर और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके है।
यह भी पढ़ें…
IPL 2023: अब किसके सिर पर सजेगा IPL 2023 का Orange Cap, जानिए किसके पास है Purple Cap