Advertisment

MP News: कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, सामने आई जान जाने की वजह

मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिज़र्व में 15 साल की एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी।

author-image
Bansal news
MP News: कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, सामने आई जान जाने की वजह

मंडला मध्यप्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिज़र्व में 15 साल की एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी। कान्हा बाघ नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक एस.के. सिंह ने बताया कि 17 जून को कान्हा बाघ अभयारण्य के परसा टोला क्षेत्र में स्थित कान्हा रेंज में गश्त करते दल को बाघिन टी-14 का अवशेष मिला। उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी।

Advertisment

Bhopal Tiger Cow Video Viral: खतरनाक बाघ पर भारी पड़ा गायों का झुंड, सामने आया CCTV फुटेज

उन्होंने कहा कि अवशेष का परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस बाघिन की मृत्यु प्राकृतिक है। सिंह ने बताया कि अवशेष का बारीकी से परीक्षण करने पर उसमें किसी भी तरह के चोट अथवा जख्म के निशान नहीं मिले। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परिस्थितियां भी नहीं दिखीं जिससे कहा जा सके कि इस बाघिन का किसी अन्य बाघ अथवा बाघिन के साथ कोई संघर्ष हुआ हो।

रेंजर्स के मुताबिक मौत का कारण प्राकृतिक है

रेंजर्स के मुताबिक मौत का कारण प्राकृतिक है। माना जा रहा है कि बाघिन उम्रदराज थी, इस वजह से उसकी मौत हो गई। परसाटोला बीट के कन्हारी रेंज की यह घटना है।  कुछ दिन पहले नौरादेही अभ्यारण में बाघ किशन की टेरिटरी की लड़ाई के बाद मौत हो गई है। 4 दिन पहले अभ्यारण में बाघ किशन और बाहर से आए बाघ N3 के बीच टेरेटरी को लेकर संघर्ष हुआ था जिसमें बाघ किशन जख्मी हो गया था, उसके चेहरे और जबड़े के पास घाव के निशान थे।

Advertisment

Smartphone Gadgets: इयरफोन के ज्यादा प्रयोग से कान हो सकते हैं खराब, दिमाग पर भी बुरा असर

पन्ना से आई डॉक्टर की टीम और रहली के वेटनरी डॉक्टर की टीम ने 3 दिनों तक किशन का इलाज किया। इलाज के बाद बाघ के स्वास्थ्य में सुधार भी आ रहा था लेकिन वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम ने नौरादेही रेंज की बामनेर नदी के किनारे N2 को देखा तो वह मृत पाया गया था।  फिर इसकी सूचना वन विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी गई।

चीते के भी शावकों की हुई थी मौत
बता दें कि मध्य प्रदेश के  कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के शावकों की मौत हो गई थी। वन विभाग ने दो शावकों की मौत की वजह एमपी में पड़ रही भीषण गर्मी को बताया था। इससे पहले भी एक शावक की मौत हो गई थी। ज्वाला के चार शावकों में से तीन की मौत हो चुकी है।  अब केवल एक शावक जिंदा है।

Advertisment

गर्मी की वजह से गई जान

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था। लेकिन सभी बच्चे गर्मी की वजह से कम वजन और डिहाइड्रेशन के शिकार हो गए। प्रमुख वन संरक्षक जेएस चौहान ने शावकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मादा चीता के बच्चों की हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन दिन का तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस वजह से बच्चे झुलस गए।

ये भी पढ़े: 

Adipurush: कम नहीं हो रही “आदिपुरुष” की कंट्रोवर्सी, अब केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कही यह बात

Titanic: क्यों इतना मनहूस साबित हुआ फिर टाइटैनिक, मलबा देखने गई टूरिस्ट पनडुब्बी हुई लापता

Advertisment

Bihar Police Vacancy 2023: बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

20 JUNE HISTORY: आज के दिन ग्वालियर किले पर ब्रिटिश सेना ने किया था कब्जा, जानें बिस्तार से 20 जून की अन्‍य प्रमुख घटनाएं

MP news madhya pradesh news madhya pradesh news today mandla news kanha tiger reserve mandal mp news today mp kanha tiger reserve news tiger death in kanha tiger reserve tiger death in kanha tiger reserve mp कान्हा टाइगर रिजर्व कान्हा टाइगर रिजर्व एमपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें