Advertisment

Patna Ganga Rivert Incident: गंगा स्नान करने गए तीन युवको की मौत

दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां पर  पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत गंगा नदी के राजापुल घाट के समीप रविवार को नहाने के दौरान गहरे

author-image
Bansal News
Patna Ganga Rivert Incident: गंगा स्नान करने गए तीन युवको की मौत

पटना। Patna Ganga Rivert Incidentदुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक खबर बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां पर  पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत गंगा नदी के राजापुल घाट के समीप रविवार को नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीन युवकों की डूब कर मौत हो गयी। जबकि एक अन्य युवक लापता है । वही पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।Patna Ganga Rivert Incident

Advertisment

पुलिस का बयान

आपको बताते चलें की राजापुल घाट के समीप नहाने के दौरान गहरे पानी में  चलें जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। वही इसकी जानकारी एक पुलिस ने दी। और बताया की राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के समादेष्टा मोहम्मद फरोगुद्दीन ने बताया कि मरने वालों की पहचान मोनू कुमार सिंह (21), विश्वजीत कुमार (22) और विकास कुमार उर्फ पवन (25)के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि एक अन्य लापता युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी युवक पटना पुलिस लाईन इलाके के रहने वाले थे ।Patna Ganga Rivert Incident

Advertisment
चैनल से जुड़ें