/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/maharani.jpg)
Britain Queen Elizabeth II died: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। बता दें कि वो पिछले कई दिनों से बीमार थी। 96 साल की महारानी का इलाज स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर चिकित्सकीय देखरेख में हो रहा था। शाही परिवार ने इसकी जानकारी दी है।
लंबे वक्त तक किया शासन
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन किया है। वंश के मुताबिक, उनके बेटे चार्ल्स (उम्र 73 साल) स्वतः ब्रिटेन के अगले राजा होंगे। इससे पहले गुरूवार को महारानी की तयीबत ज्यादा खराब होंने की खबर आई थी।
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने महारानी की मौत पर शोक जताते हुए लिखा- 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।'
https://twitter.com/narendramodi/status/1567931746070704131?s=20&t=N4ms8Xq1Yk41RtJBct1mxw
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें