/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-10-at-18.28.25.jpeg)
अंबिकापुर: सड़क निर्माण में लगे हाईवा पानी टैंकर की चपेट में आने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मां बेटे की मौत से ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। बताया जा रहा है कि हाईवा टेंकर पानी के छिड़काव के लिए आया था। जिसने अपनी चपेट में मां-बेटे को ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताय कि, चांदो निवासी मितानिन मुन्नी बाई अपने बेटे के साथ किसी काम से लखनपुर आई थी। वहां से अपने घर लौटते समय रास्ते में कोसगा मुख्य मार्ग में विपरीत दिशा से आ रहे पानी से भरे हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों को कुचल दिया और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद से हाईवा चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us