Advertisment

International Nurses Day Death: बंदर की छलांग ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर ले ली नर्स की जान

एक ओर "हमारी नर्सें। हमारा भविष्य।" थीम पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर एक अजीब घटना ने नर्स की जान ले ली।

author-image
Bansal News
Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने

धमतरी। International Nurses Day Death जहां एक ओर पूरे विश्व में 12 मई 2023 के दिन "हमारी नर्सें। हमारा भविष्य।" थीम पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर एक अजीब घटना में एक नर्स की जान चली गई। यह हादसा छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुआ। यहां ड्यूटी पर जा रही एक नर्स की स्कूटी के सामने एक बंदर ने छलांग लगा दी, जिससे घबराई नर्स सड़क पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gold Silver Rate Today: आज मार्केट में सस्ता हुआ सोने का भाव, फटाफट चेक कर लें आपके शहर के भाव

सड़क हादसा धमतरी के एनएच 30 पर हुआ

ड्यूटी पर जा रही स्टाफ नर्स सुनीता के साथ यह सड़क हादसा धमतरी शहर के एनएच 30 पर हुआ International Nurses Day Death। वह गुजरा में पदस्थ थीं, जैसे ही पुलिस के लिए इस सड़क हादसे की जानकारी लगी तो कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही परिजनों के लिए सूचना दी। नर्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। डॉक्टर ने बताया कि नर्स की मौत हेड इंज्युरी के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें- CG Board Result Emotional Story: 10वीं टॉपर सानिया क्यों पहुंची जेल! दृश्य देख पुलिस अधिकारियों की आंखें हुईं नम

Advertisment

12 मई को मनाया जाता है नर्सेस डे?

सीजी में अजीब घटना में नर्स की मौत साल के ऐसे दिन हुई जब पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। International Nurses Day Death इस दिन विश्वभर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती मनाई जाती है। दरअसल, इटली में 12 मई 1820 को जन्मीं फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल के लिए नर्सिंग में अग्रणी माना जाता है। आज नर्सों के निस्वार्थ भाव को वैश्विक श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें- ढाई लाख की मशीन से बनी रोटी खाते थे सब इंजीनियर हेमा मीणा के डॉग!

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 की थीम क्या है?

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 में "हमारी नर्सें, हमारा भविष्य" थीम के साथ मनाया गया है। दरअसल, जब किसी भी व्यक्ति के लिए बीमारी से संबंदित परेशानी होते है तो अस्पतालों में नर्सों द्वारा ही उनका ख्याल रखते हुए इलाज में मदद की जाती है। ऐसे में इस साल हमारी नर्सें, हमारा भविष्य थीम के साथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result 2023: 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट

Dhamtari death Staff Nurse cg International Nurse Day International Nurses Day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें