/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UMARIA-ELEPHANTS-1.webp)
Umaria Elephants: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 जंगली हाथियों की मौत का मामला गर्माया हुआ है। यहां शनिवार को हाथियों के झुंड ने उमरिया (Umaria Elephants) में दो जगह हमला कर दिया। इस दौरान दो लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल है।
वन विभाग के मुताबिक, हमला करने वाला एक हाथी उस 13 हाथियों (Umaria Elephants) के झुंड का सदस्य है, जिसमें से 10 की मौत हुई थी। बता दें कि 13 हाथियों के झुंड में से 3 हाथी बचे हैं। इनमें दो मादा और एक नर है।
हाथियों की मौत पर MP सरकार गंभीर
10 हाथियों की मौत (Umaria Elephants) के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार भी एक्शन में है। रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव वन विभाग की बड़ी बैठक बुलाई है। शाम 7 बजे सीएम, वन विभाग के अफसरों के साथ चर्चा करेंगे। इस बैठक में हाथियों की मौत को लेकर चर्चा होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले एक नवंबर को भी सीएम ने आपात बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री ने वन राज्य मंत्री की अगुवाई में एक टीम बांधवगढ़ भेजी थी। इस टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
ग्रामीणों ने बांधवगढ़ प्रबंधन पर उठाए सवाल
इधर ग्रामीणों ने बांधवगढ़ प्रबंधन (Umaria Elephants) पर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों को कहना है कि, कोदो-कुटकी खाने से हाथियों की मौत नहीं हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक उनके मवेशी भी कोदो-कुटकी खाते हैं। उन्हें कभी कोई नुकसान नहीं हुआ।
https://twitter.com/bjpdilipahirwar/status/1852743214509535394
इस बीच वन पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने बांधवगढ़ का दौरा किया है। अहिरवार ने सलखनियां बीट का जायजा लिया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ''आदरणीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के निर्देश पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की दुखद मृत्यु के कारणों की जानकारी लेने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटना स्थल सलखनिया ग्राम पहुंचकर मौका मुआयना कर विस्तृत जानकारी ली।
इस दुखद घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिये सैंपल सागर एवं जबलपुर लैब में भेजे गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त होगी।
इस दौरान अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ श्री असीम श्रीवास्तव, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ श्री अनिल अम्बाडे,प्रभारी कमिश्नर श्री बी एस जामोद, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री अनुराग शर्मा, प्रभारी क्षेत्र संचालक बीटीआर अमित दुबे, कलेक्टर श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, डिप्टी डायरेक्टर श्री पी के वर्मा, एन टी सीए, एसटीएसएफ, तथा डब्ल्यू सीसीबी टीम भी साथ रही।''
मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता
उमरिया में हाथियों के हमले (Umaria Elephants) में जान गंवाने वाले दो ग्रामीणों के लिए एमपी सरकार ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। मृतकों के परिजन को 8-8 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। मृतकों के परिजनों से मंत्री दिलीप अहिरवार ने मुलाकात की है।
कोदो-कुटकी खाने से मौत की आशंका
इन हाथियों की मौत के पीछे की वजह कोदो-कुटकी की फसल बताई जा रही है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन (Umaria Elephants) ने घटनास्थल के आसपास ट्रैक्टर चलवा कर कोदो-कुटकी की फसल को जला दिया।
ये भी पढ़ें...MP Weather: एमपी में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! प्रदेश में रात में चल रहीं ठंडी हवाएं, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें