Advertisment

Death in Sai temple : साईं मंदिर में माथा टेकते ही थम गईं श्रद्धालु की सांसें, सीसीटीवी वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
Death in Sai temple : साईं मंदिर में माथा टेकते ही थम गईं श्रद्धालु की सांसें, सीसीटीवी वीडियो वायरल

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में साईं मंदिर में माथा टेकते ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसका एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति साईं मंदिर में पहुंचा और साईं बाबा की मूर्ति के सामने माथा टेका, लेकिन वह वहां से उठ नहीं सका। कुछ देर बाद जब मंदिर के पुजारी और अन्य श्रद्धालुओं ने उसे देखा तो पता चला कि उसकी सांसें धम चुकी थीं। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

कटनी के साईं मंदिर में युवक की मौत का यह सीसीटवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक व्यक्ति का नाम कटनी निवासी राकेश मेहानी मेडिकल व्यवसायी बताया जा रहा है। यहां लोगों का कहना है कि वह शिरडी वाले साईं बाबा का बहुत बड़ा भक्त था और हमेशा की ही तरह गुरुवार को कटनी के पहरुआ स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने गया था। मदिर में मूर्ति की परीक्रमा कर जैसे ही ही राकेश ने बाबा के चरणों में सिर रखा तो उसकी सांसें धम गईं। कुछ देर बाद जब मंदिर के पुजारी ने उसे उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी सांसें थम चुकी थीं। अन्य लोगों की मदद से उसे उठाया गया। राकेश मेहानी की अचानक हुई इस मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है।

madhya pradesh Katni cctv video of death viral Death in Sai temple Death of a devotee in the temple Devotee dies in Katni Madhya Pradesh Devotee dies in Sai temple Devotee dies while bowing his head in Sai temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें