/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-DA-Hike-News-scaled-1-1.jpg)
Hike In DA For Pensioners: केंद्रीय कर्मचारियों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। आखिरकार केंद्र सरकार ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इस फैसले से केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। जो फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में दी जाती थी उसे अब 42 फीसदी कर दिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-06-224912.jpg)
बता दें कि DA यानी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी। वर्तमान में एक करोड़ से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है। वहीं बताते चलें कि डीए में पिछला संशोधन 28 सितंबर, 2022 को किया गया था, जो 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी था।
यह भी पढ़ें- Morena Police News : सीएम ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को हटाया, निर्देश जारी
बता दें कि बढ़ती कीमतों की भरपाई के लिए कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए प्रदान किया जाता है। रहने की लागत समय के साथ बढ़ती है। यही वजह है कि समय समय पर महंगाई भत्ते में बदलाव देखने को मिलता है। साल में महंगाई भत्ते को दो बार बदलाव किया जाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें