Advertisment

Chhattisgarh News: बिलासपुर CIMS के डीन और एमएस सस्पेंड, मरीजों की परेशानी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

Chhattisgarh News: बिलासपुर CIMS के डीन और एमएस सस्पेंड, मरीजों की परेशानी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

author-image
BP Shrivastava
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल CIMS से बड़ी खबर समाने आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लापरवाही बरतने पर CIMS (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज ) के डीन डॉ. केके सहारे और एमएस डॉ. एसके नायक को सस्पेंड कर दिया है। हेल्थ मिनिस्टर जायसवाल ने मरीजों को हो रही परेशानी और प्रबंधन की कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई। साथ ही डॉक्टर्स और स्टाफ को पूरे सेवा भाव से काम करने की नसीहत (Chhattisgarh News) दी।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री ने मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

publive-image

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल सोमवार को छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) की अधिशाषी समिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बिल्डिंग को निरीक्षण किया। इस बीच मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की पक्षधर है। इसमें गरीब जनता पर सबसे ज्यादा फोकस (Chhattisgarh News) है।

मंत्री जायसवाल ने सारे निर्माण कार्य 31 अक्टूबर तक हर हाल में पूरे करें

उन्होंने अफसरों को 31 अक्टूबर तक हॉस्पिटल से संबंधित सभी निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि राज्य स्थापना सप्ताह (1-7 नबंवर ) के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके।

Advertisment

publive-image

मंत्री जायसवाल ने नव निर्मित अस्पताल की जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल शुरू करने के पहले फायर ऑडिट और लिफ्ट का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा (Chhattisgarh News)  सके।

कैंसर इंस्टीट्यूट भवन का काम मार्च तक पूरा किया जाए

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने समीप में ही बन रहे कैंसर इंस्टीट्यूट भवन की भी जानकारी ली और मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सिम्स का नया भवन भी इसी परिसर में बनेगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 700 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की गई (Chhattisgarh News)  है।

मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के बारे में जानें पूरी डिटेल

publive-image

  • 10 मंजिला है अस्पताल की इमारत, स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया बाकी है।
  • 200 करोड़ की लागत से केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से निर्माण करा रही है।
  • 6 विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी में होंगे।
  • ग्राउंड फ्लोर में रेडियोलॉजी और केजुअल्टी की व्यवस्था है।
  • पहली और दूसरी मंजिल पर ओपीडी होगी।
  • तीसरी मंजिल पर प्रशासनिक भवन, चौथी पर ऑपरेशन थियेटर और कैथ लैब होगी।
  • पांचवें फ्लोर पर सर्विसेस के साथ 6वें से 10वें तक मेडिकल वार्ड होंगे।
  • भवन का निर्माण CPWD और उपकरणों की खरीदी केंद्र की एजेंसी हाईट्स करेगी।
Advertisment

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: CG के बिल्डर पर 75 लाख से ज्यादा का फाइन, स्वीमिंग पूल और क्लब हाउस नहीं बनाने पर रेरा का एक्शन

ये भी पढ़ेंCG News: अमेजन स्प्रिंगदार चाकू के ऑर्डर-डिलीवरी बैन करे, रायपुर पुलिस ने कंपनी को लिखा पत्र, ये जानकारी भी मांगी

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur news CG news बिलासपुर न्यूज़ सीजी न्यूज Bilaspur SIMS SIMS's DIN suspended SIMS's MS suspended Health Minister Shyam Bihari Jaiswal Multi-Specialty Hospital बिलासपुर सिम्स सिम्स के डिन सस्पेंड सिम्स के एमएस सस्पेंड स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें