PM Awas Yojana 2024: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी है। उन्हें इसी साल आवास मिल जाएगा। इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा समय सीमा तय कर दी गई है।
इसी समय सीमा के चलते राज्य को मिले 8.40 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2024) ग्रामीण का निर्माण इसी साल पूरा करना होगा। इनका निर्माण भी इसी साल पूरा हो जाएगा। ऐसा इसलिए निर्देश है, क्योंकि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए आवासों को स्वीकृति मिले।
प्रमुख सचिव ने लिखा पत्र
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव निहारिका बारिक ने पीएम आवास निर्माण (PM Awas Yojana 2024) को लेकर सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। इस पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि 8.40 लाख आवास की स्वीकृत मिल चुकी है।
ऐसे में शेष बचे परिवारों को पात्रता के अनुसार केंद्र सरकार से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत करना है। ऐसे में वर्ष 2024-25 के स्वीकृत आवास को इसी साल पूरा करना है, यानी मार्च-2025 तक सभी स्वीकृत आवास के निर्माण पूर्ण हो जाएं।
किया जाएगा सम्मानित
प्रमुख सचिव ने पत्र में कहा है कि प्रभारी मंत्रियों से भी समन्वय स्थापित किया जाए। आवास (PM Awas Yojana 2024) मेले का आयोजन किए जाएं। इसी के साथ ही पीएम आवास निर्माण की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत, आवास मित्र, बैंक सखी, तकनीकी सहायक आदि को बुलाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Education Department Transfer: बिलासपुर शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर बाबुओं के ट्रांसफर, कर्मचारियों के बदले विभाग
इस तरीके से स्वीकृत किए हैं पीएम आवास
केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2024) ग्रामीण के तहत इसी वित्तीय वर्ष में पीएम आवास हितग्राही की स्थायी प्रतीक्षा सूची में 6.99 लाख परिवारों को शामिल किया गया था। इसके साथ आवास प्लस में 1.47 लाख आवासहीन परिवारों को शामिल कर आवास स्वीकृत किए हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा सालभर में 8.40 लाख गरीबों को पक्का घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Indian Air Force: भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर जवानों ने आसमान में दिखाया दम