Advertisment

Maharashtra News: मुंबई के इस फेमस रेस्टोरेंट में चिकन के साथ परोसा गया मरा चूहा, मैनेजर समेत दो रसोइये गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्तरां में ऑर्डर किए गए भोजन में मरा हुआ चूहा परोसा गया।

author-image
Bansal news
Maharashtra News: मुंबई के इस फेमस रेस्टोरेंट में चिकन के साथ परोसा गया मरा चूहा, मैनेजर समेत दो रसोइये गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्तरां में ऑर्डर किए गए भोजन में मरा हुआ चूहा परोसा गया जिसके बाद पुलिस ने रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुर्गा के साथ मिला चूहा

बांद्रा थाने से एक अधिकारी ने कहा कि ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है और वह रविवार रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित एक रेस्तरां में गया। पुलिस के अनुसार, रात का खाना खाते समय उसने मुर्गा ऑर्डर किया तो उसे मांसाहारी व्यंजन में मरा हुआ चूहा मिला।

स्टोरेंट के कर्मचारी से की शिकायत 

अधिकारी ने बताया कि शुरू में ग्राहक को व्यंजन में यह नजर नहीं आया और उसने इसे चिकन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा खा लिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे कुछ शक हुआ और ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक छोटा चूहा है। जब ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के कर्मचारी से की तो उन्होंने उससे माफी मांगी।

मैनेजर और दो रसोइयों  गिरफ्तार 

लेकिन चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा और वह डॉक्टर के पास गया। अधिकारी ने कहा कि ग्राहक की शिकायत के आधार पर रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें धारा 272 (बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) शामिल है। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह रेस्टोरेंट अपने पंजाबी व्यंजनों के लिए मशहूर है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Independence Day: इजराइल में भारतीय राजदूत ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

Assembly Election 2023: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर होगी चर्चा

Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप के झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Advertisment

Pakistan News: पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाई गई, ग्वादर में हमले की कोशिश के बाद लिया फैसला

Delhi Excise Policy: दिल्ली के होटल, क्लब सहित रेस्तरां संचालकों को अल्टीमेटम, 15 सितंबर तक जमा कराएं वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट

Maharashtra Mumbai restaurant Punjabi restaurant rat baby found in chicken
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें