Advertisment

dead man alive: 8 सालों से अपने जिंदा होने का सबूत देता फिर रहा है युवक, दफतरों के काट रहा चक्कर

dead man alive: For 8 years, the young man has been giving evidence of his being alivedead man alive: 8 सालों से अपने जिंदा होने का सबूत देता फिर रहा है युवक, दफतरों के काट रहा चक्कर

author-image
Bansal News
dead man alive: 8 सालों से अपने जिंदा होने का सबूत देता फिर रहा है युवक,  दफतरों के काट रहा चक्कर

शिवपुरी। प्रदेश के शिवपुरी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहां एक मृत आदमी लोगों को अपने जिंदा होने का सबूत देते फिर रहा है। इतना ही नहीं वह पिछले आठ साल से पंचायत आफिस के चक्कर भी काट रहा है और अधिकारियों को चिल्ला-चिल्ला के बता रहा है कि मैं जिंदा हूं, मैं जिंदा हूं। दरअसल शिवपुरी के ग्राम पंचायत काली पहाड़ी पर रहने वाले शेर सिंह को रोजगार सहायक ने 2013 में सभी आईडी में मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद से शेर सिंह को सभी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया। जिसके चलते ग्रामीण शेर सिंह जिले के पंचायत आफिस में पिछले आठ सालों से चक्कर काट रहे हैं और अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं।

Advertisment

पुलिस से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक शेर सिंह ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं शेर सिंह इस शिकायत को लेकर एडिशनल सी.ई.ओ. महेंद्र सिंह जैन के पास पहुंचा है । उसे उम्मीद है कि एडिशनल सी.ई.ओ. उसकी कुछ मदद करेंगे।

राशन भी बंद

शेर सिंह का कहना है कि कोरोना काल में उन्हें बहुत दिक्कत हुई है। उनके लिए जीविका चलाना बहुत मुश्किल हो गया था। मृत घोषित होने की वजह से उनसे सभी दस्तावेज भी काम नहीं आ रहे थे ना ही उन्हें कोई सरकारी योजाना का लाभ मिल पा रहा था।

shivpuri dead complaint to Additional CEO declared dead in all IDs declared dead in records deprived of government schemes employment assistant man alive Panchayat Kali Pahari ration also stopped Secretary declared The villager was declared dead to prove themselves alive victim stumbling from rate to rate Victims stumbling Villager alive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें