धार। प्रदेश के धार जिले में एक कुंए में महिला और दो बच्चों की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। ग्रामीणों को तीनों के शव कुंए में तैरते दिखे। इसके बाद कुंए के ऊपर लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला धार जिले के हरकाझर गांव की बताई जा रही है। मृतक महिला का नाम डाली बाई बताया जा रहा है। 35 वर्षीय डाली बाई और उसका बेटा सुनील जिसकी उम्र उम्र आठ साल और बेटी नंदनी जिसकी उम्र चार साल थी तीनों का शव कुंए में तैरता मिला। मामले की जानकारी मिलने के बाद बदनावर एसडीओपी देवेंद्र यादव व टीआई सीबीसिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीओपी ने बताया कि कुएं में तीनों की लाश तैरती हुई मिली है, ऐसे में फिलहाल यह बता पाना मुश्किल है कि यह आत्महत्या का मामला है हत्या का या फिर हादसे में यह घटना हुई है। क्योंकि इन सब बातों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी। हालांकि पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के बयान लेकर जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि परिजन तलाश में जुटे थे इसी दौरान उनके शव मिलने की खबर सामने आ गई।
Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली, आज शहर बंद का ऐलान
Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा पीथमपुर पहुंच गया है। इसके साथ ही विरोध और...