Raipur Dhamtari News: धमतरी जिले के सारंगपुरी गांव में रहने वाले जवान की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान अकस्मात मौत हो गई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर धमतरी जिले लाया गया है।
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर धमतरी जिले पहुंच चुका है। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
शहीद जवान के अंतिम यात्रा में जिले के जवान और देश के लाल को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
2003 में हुआ था चयन
बता दे की धमतरी जिले के सारंगपुरी गांव में रहने वाले किसान परिवार का लाल चोवाराम सेन का चयन देश की सुरक्षा बल आर्मी में 2003 को हुआ था।
राजस्थान, हरियाणा सहित वर्तमान में चोवा राम सेन श्रीनगर में पदस्थ थे। एक माह के लिए फायर ट्रेनिंग राजस्थान में गए थे।
जम्मू कश्मीर में तैनात जवान की तबीयत खराब होने से हुई मौत,राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई |Dhamtari #IndianArmy #JammuAndKashmir #CGNews #dhamtari pic.twitter.com/Hd7DLd0L3W
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 12, 2023
अत्याधिक ठंड से बिगड़ी तबियत
जवान की ड्यूटी के दौरान अत्यधिक ठंड के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस वजह से जवान ने अपनी देह त्याग दी।
ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर धमतरी जिले पहुंच चुका है।
जिसे उनके गृह ग्राम सारंगपुरी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।