Advertisment

MP News: सिंगापुर के क्रूज से लापता इंदौर की महिला का मिला शव, बेटे ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

सिंगापुर-मलेशिया के टूर पर अपने पति के सात गई रीता साहनी 31 जुलाई की रात को क्रूज से लापता हो गई थी। अब रीता का शव मिला है।

author-image
Agnesh Parashar

इंदौर। सिंगापुर-मलेशिया के टूर पर अपने पति के सात गई रीता साहनी 31 जुलाई की रात को क्रूज से लापता हो गई थी। अब रीता का शव मिला है। वह अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। सोमवार के दिन रीता का जन्मदिन भी था। रीता के पति इंदौर में होटल संचालक है।

Advertisment

सोमवार को मनाया गया था जन्मदिन

दोनों पति-पत्नी 31 जुलाई को सिंगापुर घूमने के बाद पेंगांग से सिंगापुर के समुद्री रास्ते से स्पेक्ट्रम आफ द सीज नामक क्रूज से वापस भारत आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रीता का जन्मदिन मनाने के बाद पति जाकेश सोने के लिए चले गए । जब जागे तो उन्हें रीता कहीं नजर नहीं आई इसकी सूचना उन्होंने क्रूज के स्टाफ को दी। स्टाफ की तरफ से बताया गया कि महिला को जहाज से गिरते हुए देखा गया है।

क्रूज के स्टाफ ने नहीं दिखाई सीसीटीवी फोटो

जाकेश ने क्रूज स्टाफ से सीसीटीवी फोटो मांगे लेकिन स्टाफ की तरफ से फोटो नहीं दिखाए गए। महिला के बेटे ने इस मामले में ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। महिला का बेटा अपूर्व इंजीनियर हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में रहता है।

Advertisment

ट्वीट के बाद इस मामले का विदेश मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया है। जोकेश से विदेश मंत्रालय ने संर्पक किया है। वहीं इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने भी विदेश मंत्रालय को यह घटना बताई है।

CMHO डॉ. ओपी जुगतावत के बेटे  सागर  साथ ही अन्य युवक की थाईलैंड में मौत

खंडवा। वहीं दूसरी घटना है खंडवा से है जहां पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ओपी जुगतावत के डाक्टर बेटे डा. सागर जुगतावत थाईलैंड में घूमने गए थे जहां पर बीच पर नहाने के दौरान वह गहरे पानी जा पहुंचे जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। साथ ही एक अन्य युवक की मौत भी इस घटना में हुई है। बता दें कि खंडवा से 6 लोग थाईलैंड घूमने के लिए गए थे।

Advertisment

इस खबर से शहर के चिकित्सा जगत और प्रशासनिक खेमे में शोक है। दोनों के शव थाईलैंड के अस्पताल में रखे हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम और एमबेसी से क्लिरेंस मिलने के बाद शवों को भारत लाया जाएगा।

ये भी पढे़ं:

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार

Advertisment

Kaam Ki Baat: अब ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, जानिए कन्फर्म टिकट लेने का नया तरीका

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

VVIP TREE: दुनिया का एक अनोखा पेड़ जिसे मिली है जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा, भारत में यहां पर है स्थित

MP news Indore News Khandwa News Ministry of External Affairs Dr. Sagar Jugtawat Indore woman missing from cruise
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें