Advertisment

Nasrallah Dead Body Recovered: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की डेड बॉडी मिली, शरीर पर चोट के निशान नहीं, फिर कैसी हुई मौत

Nasrallah Dead Body Recovered: हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की डेड बॉडी मिली, शरीर पर चोट के निशान नहीं, फिर कैसी हुई मौत

author-image
BP Shrivastava
Nasrallah Dead Body Recovered

Nasrallah Dead Body Recovered: इजरायल के हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है। उनकी मौत शुक्रवार (27 सितंबर) होने की पुष्टि हुई थी। बताते हैं सुरक्षा और मेडिकल टीम ने शव को हमले वाली जगह से ही बरामद किया है। हालांकि, नसरुल्लाह की बॉडी पर कोई चोट के निशान नहीं हैं, फिर मौत कैसी हो गई? उधर, इजरायल लगातार हिजबुल्लाह पर अटैक कर रहा है और रविवार (29 सितंबर) को लेबनान से सटे बार्डर पर टैंक तैनात कर दिए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजरायल हिजबुल्लाह को पूरी तरह से नेस्तनाबूत करना चाहता (Nasrallah Dead Body Recovered) है।

Advertisment

नसरल्लाह का की बॉडी सही सलामत मिली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह चीफ का शव 'सही सलामत' बरामद हुआ है। इसके अलावा अन्य समाचार एजेंसी ने भी हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का शव बरामद (Nasrallah Dead Body Recovered) होने का दावा किया है। एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी से जुड़ी एजेंसी ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला है।

नसरल्लाह की मौत की वजह हमला या और कुछ

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि उसके शरीर पर कोई सीधा चोट का निशान नहीं था और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत का कारण तेज धमाके से हुए ट्रॉमा रहा होगा। उधर, इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी होने की बात कही है। एक नए अपडेट में, इजरायली सेना (IDF) ने कहा कि उसने पिछले कुछ घंटों के दौरान लेबनान में हिजबुल्लाह के कई प्रमुख ठिकानों पर अटैक किया है। IDF का कहना है कि हमलों का उद्देश्य हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉन्चर और हथियार गोदामों को बर्बाद करना है।

कई महीने की योजना के बाद इजरायल की मिली कामयाबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई महीनों की योजना और अनेक खुफिया सूचनाओं के बाद, इजरायल ने एक अंडरग्राउंड बंकर पर सटीक अटैक किया, जहां नसरल्लाह और कई अन्य हिजबुल्लाह नेता बैठक कर रहे थे। यह बंकर दक्षिण बेरूत की एक व्यस्त सड़क से करीब 60 फीट नीचे (Nasrallah Dead Body Recovered) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN Kanpur Test: काहे का सबसे अमीर बोर्ड, कानपुर स्टेडियम की हालत पर ट्रोल हुआ BCCI, निराश फैंस ने जमकर की खिंचाई

IDF ने लेबनान पर हमले तेज किए

पिछले कुछ हफ्ते से इजरायल सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने लेबनान के अंदर अपने हमले तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि इन हमलों का उद्देश्य आतंकवादी ग्रुप हिजबुल्लाह को बर्बाद करना है जो कथित तौर पर इजरायल में नागरिकों पर अटैक करने की योजना बना रहा (Nasrallah Dead Body Recovered) है।

ये भी पढ़ें: Railway Job 2024: रेलवे में 3115 पदों पर आवेदन स्टार्ट, बिना परीक्षा एवं इंटरव्यू के पा सकते हैं सरकारी जॉब

Advertisment
israel lebanon Bansal News Digital बंसल न्यूज डिजिटल Hezbollah Nasrallah हिजबुल्लाह लेबनान Nasrallah's dead body recovered Israel attacked Hezbollah Hezbollah chief Nasrallah's body found Nasrallah's death Hezbollah chief's body recovered नसरल्लाह की डेड बॉडी बरामद इसराइल नसरल्लाह इसरायल ने हिजबुल्लाह पर हमला किया हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह का शव मिला नसरल्लाह की मौत हिजबुल्लाह प्रमुख का शव बरामद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें