भोपाल। शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के मोतिया तालाब में आज एक युवक की लाश मिली है। युवक के पास एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा कि बच्चों मुझे माफ कर देना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। शाहजहानाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुलिस का कहना है कि युवक किन कारणों से सुसाइड किया है इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजन को सूचना दी इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया
युवक का शव गोताखोरों ने निकाला। मृतक के पास कागज का एक टुकड़ा मिला है। इसमें सिर्फ 2 लाइनें ही समझ में आ रहा है। सुसाइट नोट में लिखा है कि- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना। इसके अलावा बाकी शब्द पानी में धुल गए। ऐसे में खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मानसिक तनाव में आ गए थे
टीला जमालपुरा के इंद्रा नगर में रहने वाला राजेश ऑटो चलाते थे। हालांकि उन्हें भी राजेश के खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं है। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण वह मानसिक तनाव में आ गए थे। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।