रिहायशी इलाके में खुलेआम हो रहा शव दहन, प्रशासन बेखबर
भोपाल: राजधानी के रिहायशी इलाके में खुलेआम शव दहन हो रहा है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नीलबड़ इलाके में बीच कॉलोनी में श्मशान घाट बना हुआ है। वहीं घरों के पास लोग खुले आम शवों का दहन कर रहे हैं। श्मशान घाट के आसपास कोई बाउंड्रीवॉल नहीं है। आसपास के लोग शवों के दहन से निकलने वाले धुएं और गैस से परेशान हैं।
Share This