Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक युवक और युवती की लाश एक ही शहर में मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों युवक-युवती एक ही शहर के रहने वाले थे।
युवती की लाश होटल बेबीलॉन के कमरे में मिली है। वहीं युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। घटना के बाद होटल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के निवासी युवक-युवती (Chhattisgarh Crime) पिछले दिनों से गायब थे। जिनकी शिकायत थाने में परिजनों के द्वारा की गई थी। आज दोनों लापता युवक-युवती की लाश एक ही शहर रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर मिली है।
जहां होटल बेबीलॉन के कमरे में युवती का शव मिला है। वहीं रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी युवक की बॉडी मिली है। पुलिस दोनों की घटना स्थल पर पहुंची। जहां मामले की जांच की जा रही है।
युवक-युवती के साथ होटल आने की पुष्टि
रायपुर शहर में मिले युवक-युवती (Chhattisgarh Crime) की लाश के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने पहला खुलासा कर दिया है। इसमें युवती के युवक के साथ होटल में आने की पुष्टि हो गई है।
युवती 6 जुलाई को दोपहर 1.39 बजे होटल आई थी युवती। शाम साढ़े 6 बजे होटल से अकेले जाते नजर आया युवक। युवती के होटल आने का CCTV फुटेज आया सामने।
युवक ने होटल से निकलने के बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर खुदकुशी की। इस मामले में पुलिस ने होटल का DVR जब्त कर लिया है। गंज थाना पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है।
दोनों को देखा था एक साथ
जानकारी मिली है कि अंबिकापुर की रहने वाली युवती (Chhattisgarh Crime) रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवक भी अंबिकापुर का रहने वाला था। युवती की पहचान वाणी के रूप में हुई है।
जबकि रेलवे ट्रैक के पास जो युवक की लाश मिली है, उसकी पहचान विशाल के रूप में हुई है। दोनों को होटल के आसपास एक साथ देखा गया था।
इसके चलते पुलिस का अनुमान है कि पहले विशाल ने होटल में वाणी की हत्या की होगी, उसके बाद खुद रेलवे ट्रैक के नीचे आकर जान दे दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
युवक-युवती की लाश (Chhattisgarh Crime) मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेल रोड स्थित होटल बेबीलोन इन के रूम नंबर 416 में एक युवती की लाश मिली।
इधर, युवती के ब्वॉयफ्रेंड का शव उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतिका (Chhattisgarh Crime) युवती वाणी गोयल अंबिकापुर की रहने वाली है। सरस्वती नगर थाना में उनके गुम इंसान का मामला दर्ज था।
फिलहाल युवती किस वजह से आई थी और होटल में रुकी थी, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका है कि पुलिस जल्द ही इस मामले को लेकर खुलासा करेगी।
लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस
बता दें कि रायपुर के होटल बेबीलॉन में जिस युवती का शव (Chhattisgarh Crime) मिला है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अंबिकापुर के सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस के द्वारा युवती की लोकेशन ट्रेस कर होटल पहुंची। जहां पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Jagannath Rath Yatra 2024: सीएम साय से रथ के आगे सोने की झाड़ू से बुहारा, अग्रवाल कलश लेकर आगे-आगे चले; उमड़ी भीड़
परिजनों ने किया हंगामा
होटल बेबीलॉन में युवती का शव (Chhattisgarh Crime) मिलने के बाद परिजन होटल पहुंचे। जहां परिसर में जमकर हंगामा किया। इस दौरान होटल में जमकर तोड़फोड़ की।
देर रात लोकेशन मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची थी, जहां होटल मालिक और मैनेजर ने रूम खोलने नहीं दिया था। घटना के बाद गंज थाना और रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची।