/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/curfew.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने पहले उपराज्यपाल को खत लिखकर वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग की थी लेकिन पहले राज्यपाल ने इसे अस्वीकार कर दिया था। नाइट कर्फ्यू पहले की ही तरह जारी रहेगा। DDMA की अगली बैठक में स्कूलों को खोलने पर विचार होगा। शादियां अधिकतम 200 लोगों या 50% क्षमता के साथ होंगी। बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। आपको बता दे, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 573 और रोगियों की मौत के बाद देश में मृतकों की तादाद 4,91,700 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है। चौबीस घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 20,546 की कमी आई है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारत में 4 मई को संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़, 23 जून को तीन करोड़ और बुधवार को चार करोड़ से अधिक हो गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें