Advertisment

DDA Patwari Recruitment 2025: दिल्ली में पटवारी भर्ती के लिए 79 पदों पर वैकेंसी, वेतन 69हजार रुपये महीना, ऐसे करें आवेदन

DDA Patwari Recruitment 2025: दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पटवारी भर्ती 2025 के लिए 79 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

author-image
Shaurya Verma
DDA Patwari Recruitment 2025 79 post know application process hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • DDA पटवारी भर्ती 2025 में 79 पदों पर वैकेंसी
  • आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से 5 नवंबर तक
  • चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) से होगा
Advertisment

DDA Patwari Recruitment 2025:  अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी (Government Job in Delhi) की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने पटवारी भर्ती 2025 (DDA Patwari Recruitment 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 79 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

DDA Patwari Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 5 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कुल वैकेंसी और कैटेगरी-वाइज डिटेल्स

डीडीए ने पटवारी ग्रुप-C (Patwari Group-C Vacancy) के कुल 79 पद निकाले हैं। इनमें अलग-अलग कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं।

Advertisment
कैटेगरीपदों की संख्या
जनरल (General)33
ईडब्ल्यूएस (EWS)8
एससी (SC)12
एसटी (ST)4
ओबीसी (OBC)22
कुल पद (Total Vacancy)79

योग्यता और आयु सीमा

DDA Patwari Recruitment 2025 Eligibility:

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट (Graduate) होना अनिवार्य है।

कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

हिंदी या उर्दू भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

आयु सीमा: 21 से 27 वर्ष।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

Advertisment

वेतनमान और लाभ

डीडीए पटवारी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 पर नियुक्त किया जाएगा।

पद का नामवेतनमान (Salary)
पटवारी (Patwari)₹21,700 – ₹69,100 प्रतिमाह

सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को अन्य सभी सरकारी लाभ भी मिलेंगे।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी (NCL), ईडब्ल्यूएस₹2,500 (नॉन-रिफंडेबल)
दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, महिला, SC/ST₹1,500 (रिफंडेबल)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

DDA Patwari Recruitment 2025 Selection कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) के जरिए होगा। परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी और कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Advertisment
विषयप्रश्नों की संख्या
जनरल अवेयरनेस (General Awareness)30
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (Reasoning)35
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन (English)30
हिंदी/उर्दू लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन30
प्रासंगिक अधिनियमों का ज्ञान25
कंप्यूटर नॉलेज (Computer Knowledge)*20
कुल प्रश्न200

सरकारी नौकरी का मौका 

DDA Patwari Recruitment 2025 दिल्ली के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। 79 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें और चयन परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करें।

SSC Phase 13 Answer Key 2025: SSC ने जारी की फेज 13 की आंसर की, इस दिन से पहले दर्ज करांए किसी भी तरह की आपत्ति

ssc-phase-13-answer-key-2025-download-response-sheet-objection hindi news zxc

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC Phase 13 Answer Key 2025 जारी कर दी है। इस उत्तर कुंजी (Answer Key) के साथ उम्मीदवार अपनी Response Sheet 2025 भी देख सकते हैं और अपने अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। यह SSC Phase 13 Answer Key 2025 PDF आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर 26 सितंबर 2025 को जारी की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

DDA Patwari Recruitment 2025 DDA Vacancy 2025 Patwari Job in Delhi DDA Patwari Eligibility DDA Patwari Salary DDA Patwari Selection Process DDA Patwari Online Apply dda.gov.in Recruitment 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें