Sarkari Flat Offer : अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल डीडीए (DDA) गरीबों कैब ड्रायवरों (Cab Driver) के लिए दो योजनाओं के तहत ये सस्ते सरकारी फ्लैट (Sarkari Flat) बेच रहा है।
जिसमें ‘सबका घर आवास योजना’ (Sabka Ghar Awas Yojana) और ‘श्रमिक आवास योजना’ (Shramik Awas Yojana) शामिल है।
सरकारी फ्लैट स्कीम में आवेदन की लास्ट डेट (Sarkari Flat Last Date)
आपको बता दें डीडीए द्वारा जो सस्ते सरकारी फ्लैट की स्कीम चलाई जा रही है उसमें इन फ्लैट की बुकिंग कराने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2025 रखी गई है।
आपको बता दें डीडीए (DDA Housing Scheme) की यह स्कीम इतनी ज्यादा लोकप्रिय है कि इसमें 4 मार्च तक 7 हजार 231 फ्लैट की बुकिंग हो चुकी है। जिसकी कीमत करीब 2 हजार 800 करोड़ रुपए है। जानकारी के अनुसार डीडीए के इतिहास में ये सबसे ज्यादा है।
क्या है सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Awas Yojana)
डीडीए द्वारा लॉन्च की गई सबका घर आवास योजना (Sabka Ghar Awas Yojana) बेहद खास है। इसमें ईडब्ल्यूएस, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, शहीद की विधवाएं, दिव्यांग और एससी-एसटी कैटेगरी में से कोई भी आवेदन कर सकता है।
आवेदन के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट (Sabka Ghar Awas Yojana Document)
यदि ड्राइवर इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उसे ट्रांसपोर्ट विभाग से परमिट और लाइसेंस लगाना होगा।
स्ट्रीट वेंडर को भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
योजना में कितने प्रकार के फ्लैट हैं (Sabka Ghar Awas Yojana Flat Type)
आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत तीन तरह के फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं।
वन बीएचके वाले एलआईजी फ्लैट 64 वर्गमीटर में बनाए जा रहे हैं।
एमआईजी फ्लैट 2 बीएचके के और एचआईजी फ्लैट 3 बीएचके के शामिल किए गए हैं।
इनका एरिया 112 से 186 वर्गमीटर में रखा गया है।
सबका घर आवास योजना के फ्लैट की कीमत (Sabka Ghar Awas Yojana Flat Price)
डीडीए द्वारा सबका घर आवास योजना के तहत जो एमआईजी,एचआईजी फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जिसकी कीमत 75.61 लाख से 129.8 लाख रुपए के बीच रखी गई है।
एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 10.4 लाख रुपए से लेकर 24.7 लाख रुपए के बीच है।
सबका घर आवास योजना का बुकिंग अमाउंट (Sabka Ghar Awas Yojana Booking Amount)
आपको बता दें डीडीए द्वारा सबका घर आवास योजना में ईडब्ल्यूएस का बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए, एलआईजी का 1 लाख, एमआईजी का 4 लाख और एचआईजी का 10 लाख रुपए है।
क्या है श्रमिक आवास योजना (What is Shramik Awas Yojana)
डीडीए की यह योजना विशेष रूप से श्रमिकों के लिए है। जिसे पीएम विश्वकर्मा स्कीम, दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के तहत पंजीकृत किया गया है।
इन फ्लैट की कीमत 9 लाख रुपए है। जिसका बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए रखा गया है। इसका एरिया 33 से 66.4 वर्गमीटर यानी 713.74 वर्ग फुट है।
ऐसे कर पाएंगे पेमेंट (Sabka Ghar Awas Yojana Payment Process)
इस योजना के तहत बुकिंग और पेमेंट करने के लिए डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करना होगा। खरीदार को बुकिंग से पहले फ्लैट देखने की सुविधा भी दी गई है।
वापस नहीं होगा बुकिंग अमाउंट
आपको बता दें इस योजना में बुकिंग अमाउंट जमा करने के बाद यदि आप फ्लैट नहीं खरीदते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट वापस नहीं किया जाएगा। इसमें पंजीकरण शुल्क महज 25 हजार रुपए रखा गया है।