DDA Flats Housing Scheme 2025: दिल्ली में घर खरीदने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए डीडीए (DDA – Delhi Development Authority) ने एक सुनहरा मौका दिया है। ‘अपना घर आवास योजना 2025’ (Apna Ghar Awas Yojana 2025) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न (LIG), मध्यम (MIG) और उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। खास बात ये है कि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के फ्लैट्स सिर्फ 10 लाख रुपये से शुरू हो रहे हैं।
दिल्ली में कहां-कहां मिल रहे हैं सस्ते फ्लैट्स?
इस योजना (Affordable Flats in Delhi under DDA Scheme) के अंतर्गत नरेला के विभिन्न पॉकेट्स में फ्लैट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं – नरेला पॉकेट 3 सेक्टर G2 और G7, पॉकेट 4 सेक्टर A1-A4 और G2, पॉकेट 5, 6, 7 और पॉकेट 14 जैसे क्षेत्रों में ये फ्लैट्स स्थित हैं। ये लोकेशन दिल्ली के बाहरी इलाकों में होने के बावजूद तेजी से विकसित हो रहे हैं।
कितने फ्लैट्स, क्या है कीमत और साइज?
इस हाउसिंग स्कीम में EWS कैटेगरी के कुल 694 फ्लैट्स लिस्ट किए गए हैं। इन पर 15 प्रतिशत तक की छूट (15% discount on DDA EWS Flats) भी दी जा रही है। इनकी कीमत ₹10 लाख से ₹27.9 लाख तक है और साइज 34.6 वर्ग मीटर से 62 वर्ग मीटर तक का है। यह साइज दिल्ली में एक छोटे परिवार के लिए उपयुक्त माना जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन?
जो लोग EWS श्रेणी में आते हैं यानी जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपए से कम है, वही इस योजना के पात्र हैं (Eligibility for DDA Flats Housing Scheme under EWS category)। अगर आपकी सालाना आमदनी 10 लाख से अधिक है, तो आप इन फ्लैट्स के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
कैसे करें आवेदन? (How to Apply for DDA Flats)
अगर आप इस योजना (DDA Flats Housing Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं तो डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट (www.dda.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या डीडीए के निकटतम कार्यालय जाकर भी बुकिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 तय की गई है, इसलिए जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
कम कीमत में घर पाने का सुनहरा अवसर
दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में ₹10 लाख में फ्लैट मिलना आम बात नहीं है, लेकिन डीडीए की यह योजना खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को शहर में अपना आशियाना (affordable housing in Delhi for low-income families) दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।