Advertisment

सस्‍ता घर लेने वालों के लिए खास मौका: आगे बढ़ गई फ्लैट खरीदने की डेडलाइन, आपने नहीं कराया रजिस्‍ट्रेशन तो पढ़ें पूरी खबर

DDA Flats Housing Scheme 2024: हर कोई अपने लिए एक घर या फ्लैट लेना चाहता है। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सस्ते घर पाने की

author-image
Aman jain
DDA Flats Housing Scheme 2024

DDA Flats Housing Scheme 2024

DDA Flats Housing Scheme 2024: हर कोई अपने लिए एक घर या फ्लैट लेना चाहता है। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सस्ते घर पाने की स्कीम के तहत हजारों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कई ग्राहकों ने अपनी पूरी पेमेंट कर दी है, जबकि कुछ लोगों (सस्ता घर स्कीम) की पेमेंट (Sasta Ghar) अभी बाकी है। जानकारों की मानें तो जिन लोगों की पेमेंट अधूरी है, उनके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक और मौका दिया है।

Advertisment

पहले आखिरी भुगतान (Sasta Ghar) की तारीख 31 अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इस फैसले से उन ग्राहकों को राहत मिली है, जो समय पर भुगतान नहीं कर सके थे। अब वे बिना किसी जल्दबाजी के अपनी बाकी पेमेंट का इंतजाम कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं।

इतनी हो गई डेडलाइन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सस्ते फ्लैट्स की स्कीम के तहत 11 लाख से 2 करोड़ रुपए तक के फ्लैट्स बेचे हैं, जिसमें कई खरीदारों ने अब तक 75% तक की पेमेंट कर दी है, जबकि बाकी 25% का भुगतान अभी बाकी है।

publive-image

इसके लिए पहले अंतिम तारीख 31 अगस्त थी, जिसे अब DDA ने बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। यह फैसला ग्राहकों की मांग पर लिया गया है, क्योंकि कई खरीदार समय पर पूरी पेमेंट नहीं कर पाए थे और उन्होंने DDA से समय सीमा बढ़ाने (सस्ता घर स्कीम) का अनुरोध किया था। अब, उन्हें पैसे का इंतजाम करने के लिए और अधिक समय मिल गया है, जिससे वे शेष राशि का भुगतान आसानी से कर सकेंगे और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  इंसानों की भूख मिटाने मारे जाएंगे 200 निर्दोष हाथी: भूख की वजह से तड़प रहे लोग, इस देश के हालात जान चौंक जाएंगे आप

अब तक बिक चुके इतने फ्लैट (DDA Flats Housing Scheme 2024)

डीडीए की सस्ता घर आवास योजना 2024 के तहत कुल 34,177 फ्लैट्स पेश किए गए थे, जिनमें से अब तक लगभग 1,400 से ज्यादा फ्लैट बिक चुके हैं। जसोला इलाके (delhi development authority) में हाई इनकम ग्रुप (HIG) कैटेगरी के 89 फ्लैट्स, जिनकी कीमत 2.08 करोड़ से 2.18 करोड़ रुपए के बीच थी। ये सभी बेचे जा चुके हैं। यह योजना दिल्ली में सस्ते और किफायती आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, जिसमें विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग प्रकार के फ्लैट्स शामिल हैं।

publive-image

क्‍या है DDA स्‍कीम (DDA Flats Housing Scheme 2024)

DDA (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने अपनी आवास योजना 2024 के तहत 34,177 फ्लैट्स "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर पेश किए हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये से कम है। ये फ्लैट्स दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाकों जैसे रामगढ़ कॉलोनी, सिरसापुर, रोहिणी, नरेला, और लोकनायकपुरम में स्थित हैं।

Advertisment

DDA ने इन फ्लैट्स को तीन वर्गों में बांटा गया है।

उच्च आय समूह (HIG): बड़े और महंगे फ्लैट्स।

मध्यम आय समूह (MIG): मध्यम आकार के फ्लैट्स।

निम्न आय समूह (LIG): कम कीमत और छोटे आकार के फ्लैट्स।

यह योजना अलग-अलग आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती घर देने के उद्देश्य से लाई गई है, जिससे लोग अपने बजट के हिसाब से फ्लैट्स चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  अगर आप भी बनना चाहते हैं फ्लाइट अटेंडेंट: तो पढ़ लें अजीबो-गरीब मेमो, अंडरगारमेंट्स को लेकर एयरलाइंस ने दिए निर्देश

DDA Flats price Sasta Ghar Scheme DDA flats DDA flats payment last date DDA flats in dwarka delhi development authority सस्ता घर स्कीम डीडीए स्कीम Sarkari Flats BMC Sarkari Flats Offer Sasta Ghar DDA Flats Housing Scheme new Deadline for buying flats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें