नई दिल्ली: सोमवार को निजी क्षेत्र के DCB bank ने कहा है कि उसने विभिन्न अवधि की सीमांत लागत आधारित कर्ज की दर (एमसीएलआर) में 0.18 प्रतिशत तक की कटौती की है। एमसीएलआर एक साल की समयावधि के लिए दिये गये कर्ज पर 0.18% घटकर 9.67% तक रह गई है।
बता दें कि इससे पहले बैंकों की ये दरें 9.85% पर थी। इस बात की जानकारी बैंक के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में की गई है। बैंकों में विभिन्न अवधि के कर्ज की दरें एक साल के लिये तय एमसीएलआर दर पर ही आधारित होती हैं। जानकारी के मुताबिक बैंक की नई ब्याज दरें 8 दिसंबर 2020 से प्रभाव में आ जाएगी। बैंक की नई दरों में एक दिन से लेकर 6 महीने तक के कर्ज पर एमसीएलआर (MCLR) दर 0.03 प्रतिशत घटकर 8.22 से लेकर 9.52 प्रतिशत तक रह गईं।
बता दें कि इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) भी होम लोन पर ब्याज की दरें घटा चुके हैं। कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने होम लोन पर ब्याज दर कम करने की घोषणा की थी। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने भी होम लोन की ब्याज दरों में कमी की है।