Advertisment

DC vs RR Dream11 Prediction: इस फॉर्मूला से बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, इन खिलाड़ियों को चुनें अपने कप्तान, जानें फैंटेसी 11

DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025: IPL 2025 में DC vs RR का मुकाबला 16 अप्रैल को दिल्ली में खेला जाएगा। जानिए ड्रीम11 प्रेडिक्शन, संभावित प्लेइंग 11 और मैच का विश्लेषण।

author-image
Shashank Kumar
DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025

DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025

DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम जहां पिछला मुकाबला मुंबई से हार चुकी है, वहीं राजस्थान दो लगातार मैच गंवाने के बाद दबाव में है।

Advertisment

राजस्थान और दिल्ली जीत की पटरी पर लौटने को तैयार

आईपीएल 2025 में बुधवार को जब राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी, तो दोनों टीमें पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेंगी। दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीज़न की पहली हार झेलनी पड़ी थी, जिससे अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गई थी।

[caption id="attachment_796533" align="alignnone" width="1106"]DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025 DC vs RR Dream11 Prediction IPL 2025[/caption]

वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में जयपुर में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही कमजोर साबित हुई थीं। यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया, और जोफ्रा आर्चर समेत गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।

Advertisment

स्पिनर्स रहेंगे दिल्ली की उम्मीद

दिल्ली के लिए करुण नायर ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू करते हुए 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि टीम 12 रन से हार गई, लेकिन उनकी तेज पारी ने सभी का ध्यान खींचा। अब यह देखना रोचक होगा कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाएगा या एक बार फिर इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभानी होगी। वहीं, स्पिनरों की भूमिका इस मैच में भी अहम मानी जा रही है। कुलदीप यादव और युवा गेंदबाज विपराज निगम ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाज़ी की थी।

हालांकि कप्तान अक्षर पटेल अब तक विकेट के लिए संघर्ष कर रहे हैं और छह मैचों में कोई भी विकेट नहीं ले पाए हैं, जबकि रन रेट भी 10 से ऊपर रहा है। ऐसे में दिल्ली की गेंदबाजी इकाई के लिए यह मैच एक बड़ी परीक्षा हो सकती है।

[caption id="attachment_796534" align="alignnone" width="1099"]Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Rajasthan Royals vs Delhi Capitals[/caption]

Advertisment

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (Head to Head)

अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं, जिनमें RR ने 15 और DC ने 14 बार जीत दर्ज की है। इससे साफ है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल (Pitch & Weather Report)

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच फ्लैट और बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है। छोटी बाउंड्रीज़ होने की वजह से रन बनाने में आसानी होती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार शाम को तापमान 36°C तक रहेगा और नमी लगभग 39% रहने की संभावना है। इससे खिलाड़ियों को गर्मी में खेलने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

[caption id="attachment_796535" align="alignnone" width="1093"]Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Arun Jaitley Stadium Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Arun Jaitley Stadium[/caption]

Dream11 Prediction: किस टीम का पलड़ा भारी?

दिल्ली ने भले ही पिछला मुकाबला हारा हो, लेकिन उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स दो मैच लगातार हारकर दबाव में है और उनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप पूरी तरह फॉर्म में नहीं है। ऐसे में हमारा अनुमान है कि दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में बाज़ी मार सकती है।

ड्रीम11 टीम बनाते समय इन खिलाड़ियों पर रखें नजर:
  • कैप्टन चॉइस: यशस्वी जायसवाल / केएल राहुल
  • वाइस कैप्टन चॉइस: संजू सैमसन / करुण नायर
  • डिफरेंशियल पिक: कुलदीप यादव, रियान पराग
Advertisment

DC vs RRDream11 Prediction (ड्रीम11 प्रेडिक्शन)

बुधवार यानी 16 अप्रैल को खेले जाने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) मैच के लिए दो फैंटेसी टिमें बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रीम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जांच लें।

Grand League Team for DC vs RR Dream11 Prediction

[caption id="attachment_796526" align="alignnone" width="1104"]Grand League Team for DC vs RR Dream11 Prediction Grand League Team for DC vs RR Dream11 Prediction[/caption]

Small League Team for DC vs RR Dream11 Prediction

[caption id="attachment_796527" align="alignnone" width="1075"]Small League Team for DC vs RR Dream11 Prediction Small League Team for DC vs RR Dream11 Prediction[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  LSG vs CSK Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को बनाएं अपनी टीम का हिस्सा, जानें फैंटेसी 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड

DC vs RR: संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स (DC):

केएल राहुल (विकेटकीपर), जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, केएल यादव, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क।

राजस्थान रॉयल्स (RR):

संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, जोफ्रा आर्चर।

Disclaimer: ड्रीम11 टीम बनाते समय हमेशा खिलाड़ियों के फॉर्म और मैच की परिस्थितियों का ध्यान रखें। यह ड्रीम11 टीम लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और विचार पर आधारित है। अपनी प्रेडिक्शन करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।

ये भी पढ़ें:  PBKS vs KKR Dream11 Prediction: इन खिलाड़ियों को चुन लिया तो ड्रीम11 में होंगे मालामाल, जानें फैंटेसी 11 और हेड टू हेड

DC vs RR Dream11 Prediction Today Match IPL 2025 DC vs RR Match Preview Delhi vs Rajasthan Pitch Report DC vs RR Playing 11 Today Dream11 Grand League Team DC vs RR DC vs RR Head to Head IPL Stats Arun Jaitley Stadium Pitch Report IPL 2025 Match 32 Prediction DC vs RR Weather Report Today DC vs RR Fantasy Cricket Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें