Advertisment

DC vs RCB IPL 2025: दिल्ली और बेंगलुरु के बीच प्लेऑफ की होड़ में आज होगी जबरदस्त टक्कर, जानिए मैच से जुड़ी हर अपडेट

DC vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा बड़ा मुकाबला। जानिए DC बनाम RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड, अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग-11 और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स।

author-image
Shashank Kumar
DC vs RCB IPL 2025 Live

DC vs RCB IPL 2025 Live

DC vs RCB IPL 2025 Live: आईपीएल 2025 में आज का दिन बेहद रोमांचक रहने वाला है क्योंकि डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

अंक तालिका में दोनों टीमें दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और आज की जीत किसी भी टीम को शीर्ष पर पहुंचा सकती है। ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ दो अंकों की लड़ाई नहीं, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका भी होगा।

[caption id="attachment_804370" align="alignnone" width="1101"]dc vs rcb points table dc vs rcb points table[/caption]

दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के लिए करो या मरो का मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और उसके 12 अंक हैं, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इतने ही मैच जीतकर समान अंक जुटाए हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली अभी बेंगलुरु से आगे है।

Advertisment

इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह सीधे अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 स्थान पर काबिज हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों पर जबरदस्त दबाव होगा और फैंस को एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

विराट कोहली vs केएल राहुल: दो दिग्गज बल्लेबाजों की होगी सीधी भिड़ंत

आज के मुकाबले (DC vs RCB IPL 2025) की एक और खास बात होगी विराट कोहली और केएल राहुल की सीधी भिड़ंत। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और अपनी-अपनी टीमों को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं गेंदबाजी में भी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है, जहां मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज आमने-सामने होंगे। हेजलवुड ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं और स्टार्क भी अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_804371" align="alignnone" width="1131"]Virat Kohli vs KL Rahul विराट कोहली vs केएल राहुल[/caption]

कुलदीप यादव और सुयश शर्मा की स्पिन जंग भी देखने लायक

स्पिन गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है। वहीं आरसीबी के सुयश शर्मा भी प्रभावित कर रहे हैं और दिल्ली के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी कर टीम को मजबूती देने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल भी अपनी स्मार्ट कप्तानी और उपयोगी गेंदबाजी से टीम के लिए संकटमोचक बन सकते हैं, जबकि आरसीबी के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने भी 9 मैचों में 12 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है।

Advertisment

फाफ डुप्लेसिस की हो सकती है मैदान पर वापसी

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि फाफ डुप्लेसिस की आज की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। अगर डुप्लेसिस खेलते हैं तो वह पारी की शुरुआत अभिषेक पोरेल के साथ कर सकते हैं। अपने पुराने अनुभव और रणनीतियों के दम पर डुप्लेसिस दिल्ली के लिए बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं और विपक्षी टीम के खिलाफ मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं।

DC और RCB दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

[caption id="attachment_1786255" align="alignnone" width="1012"]DC vs RCB Playing 11 DC vs RCB Playing 11[/caption]

दिल्ली कैपिटल्स (DC): अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

जानिए दिल्ली बनाम बेंगलुरु के हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल (DC vs RCB IPL 2025) के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से बेंगलुरु ने 19 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस लिहाज से बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। बेंगलुरु का दिल्ली के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन रहा है, वहीं दिल्ली ने भी बेंगलुरु के खिलाफ 196 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।

ये भी पढ़ें:  KKR vs PBKS Dream11: प्लेऑफ की रेस में जीत के लिए भिड़ेंगी कोलकाता और पंजाब, जानें फैंटेसी11 प्रिडिक्शन और मैच डिटेल्स

कैसी होगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच और मौसम का मिजाज

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को आक्रामक खेल के लिए प्रेरित करती हैं। हालांकि यहां स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, जो बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मौसम की बात करें तो दिल्ली में हल्के बादलों के साथ गर्मी का असर रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में एक फुल हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।

घर बैठे ऐसे देखें DC बनाम RCB का मुकाबला

अगर आप इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसे अपने स्मार्टफोन पर JioHotstar ऐप के जरिए लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं टेलीविज़न पर आप Star Sports नेटवर्क के चैनलों पर लाइव मैच देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  MI vs LSG Dream11 Prediction: जानिए मुंबई और लखनऊ के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11 और फैंटेसी टिप्स

ipl today match IPL 2025 IPL 2025 Points Table DC vs RCB Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore Arun Jaitley Stadium Pitch Report DC vs RCB Pitch Report DC vs RCB Playing 11 DC vs RCB Head to Head DC vs RCB Live Updates DC vs RCB Match Preview Virat Kohli vs KL Rahul DC vs RCB Dream11 Prediction DC vs RCB IPL 2025 Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें