नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े हुई लूट की एक घटना के मद्देनजर सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग की।
केजरीवाल ने ट्वीट कर मांग को दोहराया
केजरीवाल ने ट्विटर पर कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए अपनी इस मांग को दोहराया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार को सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल को इस्तीफा देना चाहिए।
LG shud resign. Make way for someone who can provide safety n security to the people of Delhi.
If Central govt is unable to make Delhi safe, hand it over to us. We will show u how to make a city safe for its citizens. https://t.co/oPtqnAWlgJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 26, 2023
ऐसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए, जो सुरक्षा उपलब्ध करा सके
किसी ऐसी व्यक्ति को उपराज्यपाल बनाया जाए, जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध करा सके।”इस वीडियो में कुछ हथियारबंद लोग शहर के मध्य में स्थित प्रगति मैदान इलाके में एक व्यस्त अंडरपास के अंदर एक कार को रोकते हुए और उसमें बैठे लोगों को बंदूक के दम पर लूटते हुए नजर आ रहे हैं।
दिनदहाड़े हुई थी लूट
पुलिस के मुताबिक, प्रगति मैदान अंडरपास के अंदर चार अज्ञात लोगों ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कथित तौर उस समय पर दो लाख रुपये की नकदी लूट ली थी, जब वे उक्त रकम को पहुंचाने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे।
केजरीवाल ने कहा, “अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में नाकाम है, तो इसे हमारे हाथों में सौप दीजिए। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाता है।”
डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान सुरंग नयी दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है। इसमें पांच अंडरपास हैं। पिछले हफ्ते, केजरीवाल और सक्सेना ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक-दूसरे को कई पत्र भेजे थे।
ये भी पढ़ें :
PM Modi Bhopal: भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो कैंसिल, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
Bastar Movie Update: अब Kerala Story के बाद मचेगा इस नई फिल्म का धमाल, जानिए क्या रहेगी कहानी
Jabalpur News: सामूहिक खुदकुशी से फैल सनसनी, घर से बदबू आने पर चला पता