/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ind-1.jpg)
इंदौर। जल्द मध्यप्रदेश के शहर इंदौर की गलियां रात में गुलजार रहेंगीं। शहर में रोशनी और चहल-पहल सातों दिन चौबीसों घंटे बनी रहेगी। दरअसल शहर को स्टार्ट अप कैपिटल बनाने के निर्देशों के अनुपालन में शहर के कुछ हिस्सों को 24 घंटे सातों दिन खुला रखने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया गया है। यानि की यहां मॉल और रेस्टोरेंट सहित अन्य दुकाने दिन-रात खुली रहेंगी। इस संबंध में इंदौर सिटी बस ऑफिस में आयोजित बैठक के बारे में कलेक्टर मनीष सिंह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस से दोनों ओर 100 मीटर दूरी तक के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व फूड जोन्स भी 24 घंटे खुले रहेंगे।
शहर में रोजगार का भी अवसर बढ़ेगा
बता दें कि शहर की इस व्यवस्था से नाइट इकोनामी से नई रफ्तार मिलेगी। शहर में रोजगार का भी अवसर बढ़ेगा। कई व्यापारियों और संस्थानों ने नाइट में वर्क करने को लेकर खुशी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है कि नाइट इकोनामी से 25 से 30% व्यवसाय बढ़ सकता है। इंदौर के एआईसीटीएसएल ऑफिस में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरम के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमीश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सीएम ने निर्देश दिए थे
कलेक्टर के अनुसार शहर विकास के लिए यह निर्णय लिया गया है। ये वर्किंग प्लानिंग आईटी कंपनियों, स्टूडेंटों, बीपीओ को फायदा देगी। वहीं पूरे शहर की इकॉनॉमी को साथ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर काम करने के निर्देश दिए थे। उस पर हम काम कर रहे थे। चुनाव की वजह से थोड़ी देर हुई है। सिटी बस, शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी, हॉस्टल, होटल, रेस्टोरेंट और पब 24 घंटे खुले रहेंगे। शराब से जुड़े संस्थान अपने समय पर बंद कर दिए जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें