Advertisment

DAY-NIGHT MARKET: अब 7 दिन 24घंटे खुला रहेगा एमपी का यह शहर, बढ़ेगी इकोनामी

DAY-NIGHT MARKET: अब 7 दिन 24घंटे खुला रहेगा एमपी का यह शहर, बढ़ेगी इकोनामी Now this city of MP will be open for 7 days 24 hours, economy will increase

author-image
Bansal news
DAY-NIGHT MARKET: अब 7 दिन 24घंटे खुला रहेगा एमपी का यह शहर, बढ़ेगी इकोनामी

इंदौर। जल्द मध्यप्रदेश के शहर इंदौर की गलियां रात में गुलजार रहेंगीं। शहर में रोशनी और चहल-पहल सातों दिन चौबीसों घंटे बनी रहेगी। दरअसल शहर को स्टार्ट अप कैपिटल बनाने के निर्देशों के अनुपालन में शहर के कुछ हिस्सों को 24 घंटे सातों दिन खुला रखने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया गया है। यानि की यहां मॉल और रेस्टोरेंट सहित अन्य दुकाने दिन-रात खुली रहेंगी। इस संबंध में इंदौर सिटी बस ऑफिस में आयोजित बैठक के बारे में कलेक्टर मनीष सिंह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीआरटीएस से दोनों ओर 100 मीटर दूरी तक के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व फूड जोन्स भी 24 घंटे खुले रहेंगे।

Advertisment

शहर में रोजगार का भी अवसर बढ़ेगा

बता दें कि शहर की इस व्यवस्था से नाइट इकोनामी से नई रफ्तार मिलेगी। शहर में रोजगार का भी अवसर बढ़ेगा। कई व्यापारियों और संस्थानों ने नाइट में वर्क करने को लेकर खुशी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है कि नाइट इकोनामी से 25 से 30% व्यवसाय बढ़ सकता है। इंदौर के एआईसीटीएसएल ऑफिस में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरम के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,  पुलिस कमीश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल,  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सीएम ने निर्देश दिए थे

कलेक्टर के अनुसार शहर विकास के लिए यह निर्णय लिया गया है। ये वर्किंग प्लानिंग आईटी कंपनियों, स्टूडेंटों, बीपीओ  को फायदा देगी। वहीं पूरे शहर की इकॉनॉमी को साथ मिलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर काम करने के निर्देश दिए थे। उस पर हम काम कर रहे थे। चुनाव की वजह से थोड़ी देर हुई है। सिटी बस, शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी, हॉस्टल, होटल, रेस्टोरेंट और पब 24 घंटे खुले रहेंगे। शराब से जुड़े संस्थान अपने समय पर बंद कर दिए जाएंगे।

madhya pradesh mp news in hindi indore Indore News business Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Mall 7 days 24 hours BRTS collector manish singh DAY-NIGHT MARKET Indore City Bus Office MP city Restaurant Start up capital will be open will increase economy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें