Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी।
उधर, अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। आज शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे।
वहीं, आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चा थी।
कंगना ने अयोध्या में झाड़ू लगाई
एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई। कंगना कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Actress Kangana Ranaut participates in cleanliness drive at Hanuman Garhi Temple in Ayodhya.
She is in Ayodhya to attend the Pran Pratishtha ceremony tomorrow. pic.twitter.com/LpElT3ROdf
— ANI (@ANI) January 21, 2024
नेपाल के मां जानकी मंदिर में विशेष पूजा
#WATCH | Nepal: Devotees offer prayers at Maa Janaki Mandir in Janakpur ahead of the Ram temple Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/5S9Jw44ptH
— ANI (@ANI) January 21, 2024
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को नेपाल के जनकपुर में बने मां जानकी मंदिर में विशेष पूजा की गई। पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
संबंधित खबर:
प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य अनुष्ठान जारी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुए थे। 19 जनवरी को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुंडों में स्थापना हुई, फिर हवन, वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ।
20 जनवरी को नित्य पूजन, हवन, पारायण के साथ शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास हुआ।
मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की प्रभु श्री राम के ससुराल में होगी पार्किंग
अयोध्या के नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं और वीवीआईपी मेहमानों के अवध आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए यूपी सरकारी ने व्यापक तैयारी की है लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर जगह की कमी की वजह से कुछ वीआईपी मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की पार्किंग प्रभु राम की मिथिला में भी होगी।
संबंधित खबर:
अयोध्या में 6 टेंट सिटी, एक दिन का किराया 10 हजार रुपए
प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी OPD सेवाएं
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2ः30 बजे तक बंद करने का अपना फैसला वापस ले लिया है।
दिल्ली एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा। इस दिन अपाॅइमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी।
सभी क्लिनिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी और सेंटरों के प्रमुखों को इस संबंध में अपने स्टाफ को सूचित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें :
Ayodhya Ram Mandir: राममय हुआ श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़, आज बनेंगें 3 नए विश्व रिकॉर्ड