Advertisment

Ayodhya Ram Mandir Live: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन 6, अस्थायी मंदिर में रखीं रामलला सहित चारों भाइयों की मूर्तियां आज नए मंदिर जाएंगी

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन है।

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Ram Mandir Live: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन 6, अस्थायी मंदिर में रखीं रामलला सहित चारों भाइयों की मूर्तियां आज नए मंदिर जाएंगी

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठा दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी।

Advertisment

उधर, अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। आज शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे।

वहीं, आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चा थी।

Advertisment

कंगना ने अयोध्या में झाड़ू लगाई

एक्ट्रेस कंगना रणौत ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में झाड़ू लगाई। कंगना कल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी।

https://twitter.com/i/status/1748965877465375224

नेपाल के मां जानकी मंदिर में विशेष पूजा

https://twitter.com/i/status/1748955441873494196

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को नेपाल के जनकपुर में बने मां जानकी मंदिर में विशेष पूजा की गई। पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

संबंधित खबर:

Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की देशभर में धूम, जानें कल के दिन किन राज्यों में क्या हुई घोषणाएं

Advertisment

प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य अनुष्ठान जारी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुए थे। 19 जनवरी को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुंडों में स्थापना हुई, फिर हवन, वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ।

20 जनवरी को नित्य पूजन, हवन, पारायण के साथ शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास हुआ।

मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की प्रभु श्री राम के ससुराल में होगी पार्किंग

Advertisment

अयोध्या के नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अब अंतिम चरण में हैं और वीवीआईपी मेहमानों के अवध आने का सिलसिला शुरू हो चुका है।  इसके लिए यूपी सरकारी ने व्यापक तैयारी की है लेकिन अयोध्या एयरपोर्ट पर जगह की कमी की वजह से कुछ वीआईपी मेहमानों के चार्टर्ड फ्लाइट की पार्किंग प्रभु राम की मिथिला में भी होगी।

संबंधित खबर:

A-to-Z of Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक संपूर्ण ‘अयोध्या कांड’

अयोध्या में 6 टेंट सिटी, एक दिन का किराया 10 हजार रुपए

प्राण प्रतिष्ठा के दिन नहीं बंद रहेंगी OPD सेवाएं

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को अपनी ओपीडी सेवाएं दोपहर 2ः30 बजे तक बंद करने का अपना फैसला वापस ले लिया है।

दिल्ली एम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राजेश कुमार ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि संस्थान का आउटपेशेंट डिपार्टमेंट 22 जनवरी को नियमित समय के अनुसार काम करेगा।  इस दिन अपाॅइमेंट लेने वाले मरीजों को ओपीडी में सर्विस मिलेगी।

सभी क्लिनिकल केयर सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी और सेंटरों के प्रमुखों को इस संबंध में अपने स्टाफ को सूचित करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें :

Top Hindi News Today: एम्स दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद नहीं रहेंगी ओपीडी सेवाएं, अस्पताल ने वापस लिया फैसला

Ayodhya Ram Mandir: राममय हुआ श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़, आज बनेंगें 3 नए विश्व रिकॉर्ड

Ayodhya Ram Mandir: अंतरिक्ष से ऐसा दिख रहा हमारा राम मंदिर, ISRO ने दिखाई सैटेलाइट तस्वीर; आप भी देखें!

A-to-Z of Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक संपूर्ण ‘अयोध्या कांड’

Ram Mandir Pran-Pratistha: अयोध्या में 22 की सुबह रामलला की आंखों से हटेगी पट्टी, जानें कल का पूरा कार्यक्रम

hindi news PM Modi apply kajal in the eyes of Ram Lalla Pran Pratishtha Mahotsav in Ayodhya Ram Lalla dressed in gold clothes Ram Lala dressed in gold clothes Full Schedule of today of Ayodhya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें