Advertisment

Dawood Ibrahim : क्या दाऊद ने पाकिस्तान में कर ली दूसरी शादी ! भांजे अलीशाह ने किया बड़ा खुलासा

दाऊद की बहन के बेटे यानि भांजे अलीशाह पार्कर ने खुलासा किया है कि, दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में एक पठान महिला से दूसरी शादी कर ली है।

author-image
Bansal News
Dawood Ibrahim : क्या दाऊद ने पाकिस्तान में कर ली दूसरी शादी ! भांजे अलीशाह ने किया बड़ा खुलासा

Dawood Ibrahim : इस वक्त की बड़ी खबरअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सामने आ रही है जहां पर दाऊद की बहन के बेटे यानि भांजे अलीशाह पार्कर ने खुलासा किया है कि, दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में एक पठान महिला से दूसरी शादी कर ली है। जहां पर दाऊद और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामले में केस दर्ज किया है।

Advertisment

जानें भांजे ने क्या किया खुलासा

यहां पर डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर अलीशाह ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम देश में बड़े नेताओं और उद्योगपतियों पर हमले की तैयारी कर रहा है और इसके लिए उसने एक स्पेशल टीम भी बनाई है। दाऊद के गुर्गे भारत के बड़े शहरों में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं। अलीशाह ने ये भी बताया कि दाऊद इब्राहिम का पाकिस्तान के कराची में पता बदल गया है और अब वह कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है।

दाऊद के प्लान की दी जानकारी

आपको बताते चले कि, एनआईए से पूछताछ में अलीशाह ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के पूरे परिवार की कुंडली बताई है। अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम के चार भाई और चार बहनें हैं। दाऊद ने सभी को बताया है कि उसने अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक दे दिया है और दूसरी शादी की है लेकिन अलीशाह ने बताया कि दाऊद ने महजबीन को तलाक नहीं दिया है। अलीशाह ने बताया कि बीते साल जुलाई में दुबई में उसकी मुलाकात महजबीन से हुई थी। अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम उसका भाई अनीस इब्राहिम शेख और बहन मुमताज रहीम फाकी अपने-अपने परिवारों के साथ कराची के डिफेंस एरिया में रह रहे हैं।
देखें ये वीडियो भी

[embed]

india news in hindi Latest India News Updates Pakistan Dawood Ibrahim दाऊद इब्राहिम Underworld don Dawood Ibrahim NIA haseena parkar terror funding case karachi dawood ibrahim daughter dawood ibrahim family tree dawood ibrahim second marriage dawood ibrahim son dawood ibrahim wife terror funding case against dawood ibrahim दाऊद इब्राहिम की पत्नी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें